पिछले चार हफ्तों से मेंथा तेल में आई तेजी सोमवार को भी बरकरार रही। निर्यात की बढ़ती मांग की वजह से सोमवार को भी मेंथा तेल की कीमतों में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमी की वजह से भी निर्यात मांग में इजाफा हुआ है जिसकी वजह से मेंथा तेल की मांग में तेजी आई है। इसके चलते घरेलू वायदा बाजार में मेंथा तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है।
मेंथा तेल के कारोबार से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 2.5 फीसदी का जो मंडी टैक्स लगा है उसके विरोध में व्यापारियों के प्रदर्शन ने भी मेंथा के वायदा कारोबार में तेजी ला दी है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त अनुबंध के लिए मेंथा तेल की कीमतों में 4 फीसदी की तेजी आई और कीमतें 500 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गईं। गौरतलब है कि दवा और कॉस्मेटिक उद्योग में मेंथा तेल का बड़े पैमाने पर उपयोग होता है।