कमोडिटी

टमाटर, प्याज, आलू उत्पादन को लेकर आ गई बड़ी खबर, नहीं बिगड़ेगा आपका किचन-बजट

आज जारी अनुमान के मुताबिक 2024-25 सीजन में टमाटर का उत्पादन 215.4 लाख टन रहने की संभावना है, जो पिछले साल की तुलना में 1 प्रतिशत ज्यादा है।

Published by
संजीब मुखर्जी   
Last Updated- February 06, 2025 | 10:33 PM IST

पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक 2024-25 सीजन में 3 प्रमुख सब्जियों टमाटर, प्याज, आलू का उत्पादन इससे पहले साल की समान अवधि की तुलना में बढ़ने की संभावना है। महंगाई के खिलाफ लड़ाई में सरकार के लिए यह राहत की बात है।

आज जारी अनुमान के मुताबिक 2024-25 सीजन में टमाटर का उत्पादन 215.4 लाख टन रहने की संभावना है, जो पिछले साल की तुलना में 1 प्रतिशत ज्यादा है। 2024-25 में प्याज का उत्पादन 288.7 लाख टन रहने की संभावना है, जो 2023-24 की तुलन में करीब 19 प्रतिशत ज्यादा है।

आलू का उत्पादन 2024-25 में 595.7 लाख टन रहने की संभावना है, जो पिछले साल की समान अवधि से 4.4 प्रतिशत ज्यादा है। भारत में 2024-25 में सब्जियों के कुल उत्पादन में इन तीन सब्जियों की हिस्सेदारी करीब 51 प्रतिशत रहने की संभावना है।

2024-25 में भारत में कुल सब्जी उत्पादन 2,145.6 लाख टन रहने की संभावना है, जो 2023-24 के उत्पादन से 3.6 प्रतिशत अधिक है। वहीं फलों का उत्पादन 1,132.2 लाख टन रहने की संभावना है, जो इसके पहले के साल की तुलना में 0.2 प्रतिशत ज्यादा है।

कुल मिलाकर पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक बागवानी फसलों का उत्पादन 2024-25 में करीब 3,620.9 लाख टन रहने की संभावना है, जो 2023-24 के अंतिम अनुमान की तुलना में 73.4 लाख टन (2.07 प्रतिशत) ज्यादा है।

इसका मतलब यह है कि एक बार फिर भारत में बागवानी फसलों का उत्पादन 3,620.9 लाख टन होगा, जो 2023-24 (जुलाई से जून) में हुए खाद्यान्न उत्पादन से अधिक होगा, जो 3,322.9 लाख टन रहने का अनुमान है।

First Published : February 6, 2025 | 10:33 PM IST