दीवाली बाद ही टमाटर सस्ता होने के आसार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:08 AM IST

टमाटर पर भी महंगाई का रंग चढ़ रहा है। इसके दाम लगातार बढ़कर 100 रुपये किलो की ओर अग्रसर हैं। टमाटर महंगा होने की वजह बीते दिनों में उत्पादक इलाकों में बारिश से इसकी फसल खराब होना है। कारोबारियों का कहना है कि दीवाली तक टमाटर की महंगाई से राहत मिलने की संभावना कम ही है। हालांकि दीवाली बाद टमाटर के दाम गिरकर सामान्य होने की उम्मीद है। महंगे टमाटर से उपभोक्ता तो परेशान हैं ही, किसान भी मुश्किल में हैं। बड़ी मात्रा में फसल खराब होने से कीमतें ज्यादा होने के बावजूद उन्हें घाटा हो रहा है। दिल्ली की मंडियों में टमाटर 35 से 55 रुपये, महाराष्ट्र की मंडियों में 15 से 60 रुपये, मध्य प्रदेश की मंडियों में 16 से 48 रुपये, राजस्थान की मंडियों में 15 से 40 रुपये किलो बिक रहा है। देश भर के खुदरा बाजारों में टमाटर 50 से 80 रुपये किलो बिक रहा है।  
भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढवे कहते हैं कि बीते एक-डेढ़ माह के दौरान महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों के टमाटर उत्पादक इलाकों में बारिश से टमाटर की फसल खराब हुई है। महाराष्ट्र व कर्नाटक में 70 से 80 फीसदी फसल खराब हो चुकी है और जो बची उसकी भी गुणवत्ता खराब है। फसल खराब होने से देशभर में टमाटर के दाम भले ही ज्यादा बढ़े हों। लेकिन किसानों को टमाटर के दाम 25-30 रुपये किलो मिल रहे हैं, जबकि उपभोक्ताओं को 50 से 80 रुपये किलो चुकाने पड़ रहे हैं। 70 से 80 फीसदी फसल खराब होने से किसानों को 25-30 रुपये किलो दाम मिलने पर भी कुल फसल की लागत के मुकाबले नुकसान ही उठाना पड़ रहा है।
दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में टमाटर कारोबारी संघ के महासचिव अशोक कौशिक कहते हैं कि बारिश से टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है। जिससे पिछले माह मंडी में 15 से 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर इन दिनों 30 से 50 रुपये किलो बिक रहा है। फसल को नुकसान के साथ ही डीजल की बढ़ती कीमतों ने भी टमाटर महंगा किया है। क्योंकि दिल्ली में टमाटर की आपूर्ति महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे दूर के राज्यों से होती है और भाड़ा 10 से 15 फीसदी बढ़ चुका है। इन दिनों मंडी में 25 से 30 गाड़ी टमाटर आ रहा है, जबकि मांग की पूर्ति के लिए 40 से अधिक गाडिय़ों की जरूरत है। टमाटर कारोबारियों के मुताबिक दीवाली बाद ही टमाटर सस्ता होने की उम्मीद है। कौशिक कहते हैं कि जितना टमाटर की फसल को नुकसान बताया जा रहा है, उसे देखते हुए फिलहाल दीवाली तक इसके सस्ता होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। अगर मौसम आगे और खराब हुआ तो टमाटर के दाम और भी बढ़ सकते हैं। मौसम साफ रहने पर हल्की कमी भी आ सकती है। लेकिन टमाटर के दाम सामान्य तो दीवाली बाद ही होने के आसार हैं। गाढवे के मुताबिक भी मंडियों में दीवाली बाद ही टमाटर के दाम गिरकर 15 से 20 रुपये होने की संभावना है।
राष्ट्रीय बागवानी एवं अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने मंडियों में करीब 6 लाख क्विंटल टमाटर की आवक हुई थी, जबकि इस महीने पिछले सप्ताह तक करीब 2 लाख टन आवक हो चुकी है। बाकी बचे आधे महीने में इतनी ही आवक और होने पर 4 लाख टन टमाटर इस महीने मंडियों में आ जाएगा।

First Published : October 19, 2021 | 11:18 PM IST