प्रतिस्पर्धियों के बाजार पर ध्यान दे टेक्सटाइल उद्योग

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:01 PM IST

इस समय चीन का टेक्सटाइल उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहा है और पिछले कई साल में पहली बार वहां विकास नकारात्मक रही है। इस स्थिति का लाभ भारतीय प्रतिस्पर्धियों को उठाना चाहिए।
डेनिम की बड़ी उत्पादक अरविंद लिमिटेड के चेयरमैन संजय लालभाई के मुताबिक मंदी का फायदा उठाते हुए भारत के प्रतिस्पर्धियों को चीन के 10-12 प्रतिशत बाजार पर कब्जा करने का लक्ष्य रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान आर्थिक मंदी से बचने के लिए भारत को अपने चीन, वियतनाम, बांग्लादेश और कंबोडिया के प्रतिस्पर्धियों के बाजार पर कब्जा करने की कोशिश करनी चाहिए। यह भारतीय कारोबारियों के लिए उचित मौका है, जिससे लाभ उठाया जा सकता है।

First Published : March 5, 2009 | 3:27 PM IST