नवाबों के शहर में सोने की मजबूत डगर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 1:00 AM IST

लखनऊ में सोने के खरीदारों पर सोने की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का बहुत कम असर देखने को मिला। यद्यपि सोने की कीमत 13,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास हैं लेकिन ज्वेलर्स को भरोसा है कि परिणाम उनके लिए लाभकारी ही होगा।


उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव नारायण अग्रवाल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘भविष्य में कीमतों में कहीं और अधिक बढ़ोतरी न हो जाए यह सोच कर लोग बढ़ती कीमतों के दौरान खरीदारी करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘सोने में निवेश करना भारत में शुरू से ही सबसे बेहतर विकल्प माना जाता रहा है। जाने माने विदेशी बैंकों के पतन और शेयर बाजार की अनिश्चितता के समय में सोना निवेश का कहीं अधिक विश्वसनीय विकल्प है।’

मेरठ, बरेली, मथुरा, आगरा, रामपुर, लखनऊ और वाराणसी उत्तर प्रदेश के प्रमुख आभूषण बनाने वाली जगहें हैं। सोना, चांदी और हीरे का संयुक्त कारोबार इस राज्य में सालाना 2,500 करोड़ रुपये का है। अकेले लखनऊ में 40 से 50 करोड़ रुपये का कारोबार किया जाता है और उसके बाद कानपुर और बरेली का स्थान आता है।

सोने की वर्तमान कीमत 12,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो दीवाली तक बढ़ कर 15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। लखनऊ के एक बड़े ज्वेलर ने बताया, ‘सोने की कीमतों में हाल में आये उतार-चढ़ाव के बावजूद सोने के मांग में स्थिरता रहेगी।’ उनका कहना था कि भारतीय निवेश की दृष्टि से हमेशा ही सोने को महत्वपूर्ण मानते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक संकट को देखते हुए लोगों का रुझान सोने की तरफ  अधिक हुआ है। पारंपरिक तौर पर सोना मुद्रा  और निवेश का अच्छा विकलप रहा है। वास्तव में जिंस बाजार कच्चे तेल और सोने में नए सह-संबंधों की खोज कर रहा है। अग्रवाल ने कहा, ‘सोने की कीमतों में बढ़ोतरी से कारोबार प्रभावित नहीं होने जा रहा है क्योंकि लोग सोने की खरीदारी को लेकर उत्साह में हैं।

First Published : October 21, 2008 | 11:19 PM IST