कच्चे तेल में नरमी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:04 PM IST

कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय भाव में मंगलवार को भी कमी हुई और यह 124 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया।


जानकारों की राय में डॉलर के मजबूत होने से बाजार में मुनाफा कमाने की चाहत बढ़ी है। न्यू यॉर्क के प्रमुख तेल वायदा ठेका लाइट स्वीट क्रूड की जून डिलीवरी की कीमत में सोमवार को 37 सेंट की कमी आयी और यह 124.23 डॉलर से घटकर 123.86 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।


न्यू यॉर्क में बैंचमार्क ठेका सौदा का कारोबार कम ही हुआ पर इसका भाव तो एक बार दिन के सर्वोच्च स्तर 126.40 डॉलर तक पहुंच गया। जून डिलीवरी के लिए ब्रेंट नॉर्थ सी कच्चा तेल भी 122.77 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। साल की शुरुआत से कच्चे तेल की कीमत में अब तक 25 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है।

First Published : May 13, 2008 | 11:27 PM IST