सोना चमका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:41 AM IST

एशियाई बाजारों में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन भी उछाल जारी रहा। सिंगापुर में सोने की तुरंत डिलिवरी की कीमतों में 3.63 डॉलर की तेजी आई और कीमतें 0.4 फीसदी बढ़कर 895.05 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच गईं।


इससे पहले सोने की कीमतें 894.40 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर थीं। सिल्वर एडवांस की कीमतें 0.5 फीसदी बढ़कर 16.90 डॉलर प्रति आउंस हो गईं। गौरतलब है कि पिछले एक साल में सोने की कीमतों में 33 फीसदी का इजाफा हो चुका है वहीं दूसरी ओर पिछले एक साल में यूरो के मुकाबले डॉलर की कीमत में 15 फीसदी की कमी आई है।

First Published : June 4, 2008 | 9:13 PM IST