200 डॉलर तक पहुंच सकता है भाव : लीबिया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:03 AM IST

कच्चे तेल में आयी चौंकाऊ तेजी के बीच लीबिया के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को कहा है कि कच्चे तेल का भाव 200 डॉलर प्रति बैरल को छू सकती है।


उनके मुताबिक, ओपेक के अधिकतम उत्पादन के बावजूद सट्टेबाजों द्वारा इसकी कीमतों में की जा रही तेजी पर अंकुश लगा पाने में वह नाकाम रही है।

लीबिया के नैशनल ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन शोकरी घानेम ने बताया कि संभव है कि तेल की कीमत 200 डॉलर प्रति बैरल को छू जाए। उनके मुताबिक, सभी ओपेक देश जितना उत्पादन कर सकते हैं वे कर रहे हैं।

First Published : May 22, 2008 | 11:54 PM IST