पेट्रोल-डीजल की बिक्री 17 प्रतिशत घटी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:07 AM IST

मई में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में अप्रैल की तुलना में करीब 17 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन विक्रेता कंपनियों के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार पेट्रोल की बिक्री मई में गिरकर 17.9 लाख टन रह गई, जो पिछले एक साल का सबसे निम्न स्तर है। हालांकि पिछले साल मई के मुकाबले यह खपत लगभग 13 प्रतिशत अधिक रही। देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन- डीजल की मांग मई 2021 में गिरकर 48.9 लाख टन रह गई, जो इससे पिछले महीने से 17 प्रतिशत और मई 2019 के मुकाबले 30 प्रतिशत कम रही है। मई में जेट ईंधन (एटीएफ) की बिक्री 2,48,000 टन रही, जो अप्रैल 2021 की तुलना में 34 प्रतिशत और मई 2019 की तुलना में 61.3 प्रतिशत कम थी। मई 2021 में रसोई गैस सिलेंडर की बिक्री पिछले साल की समान अवधि से 6 प्रतिशत घटकर 21.6 लाख टन रही।

First Published : June 1, 2021 | 11:21 PM IST