दालों का आयात करेगी एमएमटीसी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:09 PM IST

घरेलू बाजार में दाल की सप्लाई बढाने केलिए सरकारी कंपनी एमएमटीसी लिमिटेड ने 69 हजार टन दाल के आयात के लिए बोली आमंत्रित की है।


बुधवार को जारी अंतररराष्ट्रीय टेंडर केतहत एमएमटीसी ने कनाडा मूल के 35 हजार टन सफेद मटर और फ्रांसीसी मूल के 22 हजार टन सफेद मटर के आयात की इच्छा जताई है। इसके अलावा टेंडर में म्यांमार मूल के छह-छह हजार टन तुअर और उड़द दाल के आयात की बात कही गई है। इन दालों की शिपमेंट अवधि इस साल अप्रैल से नवंबर तक की होगी।


इन दालों की डिलिवरी मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और विशाखापट्टनम बंदरगाह पर स्वीकार की जाएगी। टेंडर के लिए एमएमटीसी द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, दाल के लिए बोली लगाने वालों से कहा गया है कि नया फसल होना चाहिए और यह साफ-सुथरा होने का साथ-साथ फफूंद व कृत्रिम रंग आदि से मुक्त होना चाहिए। 2 अप्रैल तक बोली लगाई जा सकती है।


एमएमटीसी ने कहा है कि उसी दिन टेंडर खोले जाएंगे और इस पर अंतिम फैसला 9 अप्रैल को लिया जाएगा। सरकारी कंपनी मसलन एमएमटीसी, एसटीसी, पीईसी जैसी कंपनियां घरेलू बाजार में दाल आदि की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर आयात करती रहती है। इन कंपनियों ने 20 मार्च तक 14.1 लाख टन दाल के आयात कॉन्ट्रैक्ट किया था।

First Published : March 27, 2008 | 2:02 AM IST