facebookmetapixel
₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगे एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFP

एमसीएक्स मिला रहा है जीएसपीसी से हाथ

Last Updated- December 06, 2022 | 1:01 AM IST

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अब कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का कारोबार भी जल्द शुरू हो सकता है।


दरअसल एमसीएक्स राष्ट्रीय स्तर पर स्पॉट एक्सचेंज बनाने की संभावनाएं तलाश रहा है। इसके लिए एमसीएक्स ने गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएसपीसी) के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है।


नये स्थापित होने वाले एक्सचेंज में एमसीएक्स की 51 फीसदी भागीदारी रहेगी। सूत्रों ने बिानेस स्टैंडर्ड को जानकारी दी है कि इसमें जीएसपीसी की तकरीबन 26 फीसदी हिस्सेदारी होगी। बाकी बची हुई हिस्सेदारी कुछ रणनीतिक सहयोगियों को दी जाएगी, इसमें कुछ प्रौद्योगिकी कंपनियां भी हो सकती हैं।


जीएसपीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एमसीएक्स के साथ शुरुआती बातचीत होने की पुष्टि की है। इससे जुड़े हुए सूत्रों का कहना है कि नया एक्सचेंज स्थापित करने में बुनियादी सुविधाओं जैसी कुछ बाधाएं हैं। सूत्रों का कहना है कि प्राकृतिक गैस की डिलिवरी के लिए देश में सुविधाओं की जरूरत है। इसके अलावा एक राष्ट्रीय ग्रिड बनाने की भी जरूरत है।


एमसीएक्स में 2006 से प्राकृतिक गैस के वायदा कारोबार की शुरूआत हो चुकी है। जो भी एमसीएक्स के जरिये तेल और प्राकृतिक गैस के वायदा कारोबार से जुड़े रहे हैं, उनको स्पॉट एक्सचेंज की जरूरत काफी समय से महसूस हो रही है। एमसीएक्स के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जो कंपनियां एमसीएक्स के जरिये तेल और गैस के कारोबार से जुड़ी हैं, उन्होंने कई बार जीएसपीसी से इस मामले में बातचीत भी की है।


इस प्रस्तावित एक्सचेंज में एलएनजी और सीएनजी के कारोबार को भी शामिल किया जाएगा। जीएसपीसी प्राकृतिक गैस ईंधन के तौर पर प्राकृ तिक गैस का अधिक से अधिक उपयोग कर रही है। जीएसपीसी के दीनदयाल क्षेत्र के विकास के लिए कंपनी पब्लिक ऑफर लाने जा रही है।

First Published - April 30, 2008 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट