कमोडिटी

तकनीकी समस्या के कारण समय पर नहीं खुला MCX, जानें कितने बजे खुलेगा

MCX पर बहुमूल्य धातु सोने चांदी से लेकर कॉपर, एल्यूमीनियम, जिंक जैसी base metal का वायदा कारोबार होता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 13, 2024 | 11:11 AM IST

Breaking News: तकनीकी समस्या के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) आज अपने निर्धारित समय पर नहीं खुल पाया। यह मार्केट आज दोपहर 1 बजे खुलेगा, जबकि इसके खुलने का समय सुबह 9 बजे का है। MCX पर बहुमूल्य धातु सोने चांदी से लेकर कॉपर, एल्यूमीनियम, जिंक जैसी base metal का वायदा कारोबार होता है।

इस कमोडिटी एक्सचेंज पर cruide oil समेत अन्य कमोडिटी का भी वायदा कारोबार भी होता है। MCX भारत का पहला सूचिबद्ध कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज है।

इसका परिचालन नवंबर 2003 में शुरू हुआ था और यह भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियामक ढांचे के तहत काम करता है।

First Published : February 13, 2024 | 9:39 AM IST