नेपाल व म्यांमार को गेहूं निर्यात करेगा भारत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 8:44 AM IST

भारत ने गेहूं निर्यात पर दो साल पुराने प्रतिंबध में ढील देते हुए नेपाल एवं म्यांमार को 11,000 टन गेहूं निर्यात की अनुमति दी है।


नेपाल को 10,000 टन तथा म्यांमार को 950 टन गेहूं का निर्यात किया जाएगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नेपाल को नैफेड तथा म्यांमार को एमएमटीसी के माध्यम से गेहूं निर्यात किया जाएगा और इस पर प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश है। कृषि मंत्री शरद पवार ने पिछले माह कहा था कि भारत ने कुछ देशों को मानवीय आधार पर 20 लाख टन गेहूं देने का लक्ष्य रखा है।

भारत ने 2006 में गेहूं के निर्यात पर प्रतिंबध लगा दिया था जब इसने घरेलू मांगों की पूर्ति तथा महंगाई को नियंत्रित करने के लिए 55 लाख टन अनाज का आयात किया था।

साल 2007 में भारत ने रेकॉर्ड 784 लाख टन गेहूं का उत्पादन किया था। इससे सरकार को जन वितरण प्रणाली के लिए 226 लाख टन खाद्यान्न की खरीदारी करने में मदद मिली थी जो अब तक का सर्वाधिक है।

First Published : December 11, 2008 | 10:00 PM IST