गिरावट नहीं थमी तो फिर हो सकती है कटौती

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 1:46 AM IST

ओपेक के महासचिव ने कल कहा कि अगर पिछले सप्ताह दैनिक उत्पादन में की गई 15 लाख बैरल की कटौती पर प्रतिक्रियाएं अनुकूल नहीं मिलती हैं तो यह समूह फिर से एक बैठक बुला सकता है।


महासचिव अब्दाला अल-बदरी ने लंदन में ऑयल ऐंड मनी कंप्रेंस में कहा, ‘अगर परिस्थितियां ऐसी ही बनी रहीं तो हमारी बैठक दोबारा होगी।’ उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह दैनिक उत्पादन में की गई कटौती पर बाजार की प्रतिक्रिया आने में लगभग एक सप्ताह लगेंगे।

दिसंबर सेट्लमेंट वाले ब्रेंट क्रूड ऑयल में 6.5 प्रतिशत या 3.60 डॉलर की बढ़त हुई और लंदन के आईसीई फ्यूचर्स यूरोप पर इसकी कीमतें 64.19 डॉलर प्रति बैरल रहीं। सिंगापुर समयानुसार दोपहर 3:45 बजे इसकी कीमत 42.27 डॉलर प्रति बैरल थी। इस सौदे की कीमतों में कल 1.8 प्रतिशत या 1.12 डॉलर की गिरावट आई थी और यह 20 मार्च 2007 के बाद की सबसे कम कीमत 60.29 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

First Published : October 29, 2008 | 10:49 PM IST