गेहूं निर्यात में तेजी पर उच्च स्तरीय बैठक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:36 PM IST

रूस-यूक्रेन संकट के कारण भारतीय गेहूं की बढ़ती निर्यात मांग के बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार को देश के प्रमुख निर्यातकों, बंदरगाह के अधिकारियों, राज्य सरकारों तथा कृषि, नौवहन, वाणिज्य और रेलवे विभाग के सचिवों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। संभावना जताई जा रही है कि देश के अग्रणी गेहूं उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि बैठक में भारत से गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने और सभी बाधाओं को दूर करने के तरीकों तथा साधनों पर विचार-विमर्श किए जाने की उम्मीद है ताकि देश अनुकूल वैश्विकपरिस्थितियों का लाभ उठा सके। अगर स्थिति अनूकूल बनी रहती हैं, तो यह निर्यात वित्त वर्ष-23 में तकरीबन एक करोड़ टन तक जा सकता है।

First Published : March 23, 2022 | 11:32 PM IST