दीवाली पर और चमकेगा सोना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:43 PM IST

दीवाली के मौके पर सोने का बाजार एक बार फिर गुलजार होने वाला है। विशेषज्ञों और कारोबारियों का कहना है कि दीवाली के मौके पर सोना 15 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाएगा।


शुक्रवार को सोना अब तक के सर्वोच्च स्तर 14 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया। मुंबई सर्राफा बाजार में सोना अब तक के सर्वोच्च स्तर 14075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बॉम्बे बुलियन असोसिएशन के प्रेजिडेंट सुरेश हुंडिया ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि जब-जब बाजार में बुरी खबर दस्तक देती है सोना और भी खरा हो जाता है।

उन्होंने कहा कि दुनिया भर के वित्तीय बाजार में मचे हाहाकार और रुपये में आई कमजोरी से सर्राफा बाजार गुलजार है। हुंडिया ने हालांकि बेबाकी से कहा कि अगर बाजार में अच्छी खबर सामने आ गई तो फिर सोने के भाव में गिरावट को कोई रोक नहीं सकता।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के असोसिएट डायरेक्टर केयुर शाह ने सोने में आए उफान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रुपये में आई कमजोरी इसकी मुख्य वजह है और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजार में हो रहा उलटफेर इसे और बढ़ा रहा है।

उधर, कार्वी कॉमट्रेड के वाइस प्रेजिडेंट अशोक मित्तल ने कहा कि मौजूदा माहौल को देखते हुए सोना 14600 रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है और ऐसे समय में अगर कोई इसमें निवेश करने की इच्छा रखता हो तो उन्हें गिरावट का इंतजार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर सोना गिरकर 13700-13800 रुपये के स्तर पर आता है तो फिर इसमें निवेश किया जा सकता है। मित्तल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 940 डॉलर प्रति आउंस को पार कर सकता है। शुक्रवार को विदेशी बाजार में सोना 14 डॉलर की बढ़त केसाथ 927.90 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया जो 29 जुलाई के बाद का सर्वोच्च स्तर है।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 17 मार्च को सोना 1030 डॉलर प्रति आउंस के रेकॉर्ड पर पहुंचा था। उधर कमोडिटी मार्केट में भी सोने का भाव सातवें आसमान पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर, फरवरी और अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट अब तक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुए।

दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 3.76 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14117 रुपये पर, फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 3.72 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14193 रुपये पर और अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 2.15 फीसदी के उछाल के साथ 14339 रुपये पर बंद हुआ। 8 ग्राम वाले गोल्ड गिनी यानी सोने का सिक्के का भाव 10977 पर पहुंच गया और इसमें 3.28 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया।

शुक्रवार को चांदी का बाजार भी गुलजार रहा। चांदी का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 282 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी के साथ 20059 रुपये पर बंद हुआ जबकि मार्च कॉन्ट्रैक्ट 240 रुपये के उछाल केसाथ 20511 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : October 10, 2008 | 11:09 PM IST