मौसमी मांग से देसी सर्राफा बाजार में सोना मजबूत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:12 PM IST

सोने की कीमत में भारतीय बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा। यह तेजी आगामी शादी-ब्याह के मौसम के मद्देनजर जूलरी निर्माता व आम उपभोक्ताओं द्वारा अधिक खरीदारी के कारण आई है।


सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 30 रुपये की तेजी आई और इसकी कीमत प्रति दस ग्राम 12,400 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। गत तीन सत्र के दौरान इसकी कीमत में 250 रुपये की मजबूती देखी गई। विश्व बाजार में डॉलर के कमजोर होने व बहुमूल्य धातु के मजबूत होने की रिपोर्ट के कारण भी देसी बाजार में सोने में उछाल का रुख रहा। एशिया के बाजार में सोने की कीमत गत प्रति औंस 941 डॉलर के मुकाबले 951 डॉलर पहुंच गई।


कारोबारियों का कहना है कि आगामी दो सप्ताह के बाद शादी-ब्याह का मौसम शुरू हो जाएगा। और इसी कारण से आम उपभोक्ता अभी से सोने की खरीदारी में जुट गए हैं। इसी तरह जूलरी निर्माता भी मांग को देखते हुए सोने की खरीदारी कर रहे है। यही वजह है कि सोने की कीमत में लगातार तीन दिनों से मजबूती का रुख जारी है। उनका कहना है कि सोने के साथ चांदी की स्थिति भी मजबूत हुई है।


बाजार के मुताबिक चांदी की कीमत में बीते तीन दिनों के दौरान प्रतिकिलो 1300 रुपये की मजबूती आई है। सर्राफा व्यापारी रवि जलान के मुताबिक आगामी शादी-ब्याह को लेकर इन दिनों सोने व चांदी की मांग में काफी तेजी है। स्टैंडर्ड सोना व आभूषण दोनों में ही प्रति दस ग्राम 30 रुपये तक की तेजी आई है।


स्टैंडर्ड सोने की कीमत जहां 12,400 रुपये प्रति दसग्राम पर पहुंच गई वही आभूषण की कीमत 12,250 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर है। सोने के सिक्के की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। चांदी के 100 सिक्कों की कीमत खरीद स्तर पर 26,700 है तो बिक्री के स्तर पर यह कीमत 26,800 रुपये के स्तर पर है

First Published : March 28, 2008 | 12:31 AM IST