facebookmetapixel
Stock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार लाल निशान में; सेंसेक्स 245 अंक टूटा, निफ्टी फिसलाबजट क्या होता है? आसान भाषा में समझिएमकर संक्रांति से पहले माघ मेले में आग का तांडव, 20 से ज्यादा टेंट खाक, राहत की बात- कोई हताहत नहींBMC चुनाव के लिए प्रशासन और मतदाता तैयार, 3.48 करोड़ वोटर तय करेंगे 15,931 उम्मीदवारों का भविष्यMutual Funds का दिसंबर में कैसा रहा पोर्टफोलियो? लार्ज से स्मॉल कैप तक देखें क्या खरीदा, क्या बेचाBudget Expectation: बजट में कैपेक्स 10-15% बढ़ने की संभावना, प्राइवेट सेक्टर अब भी सतर्कईरान की हालात चिंताजनक: भारत ने अपने नागरिकों को यात्रा नहीं करने की सलाह दीInfosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ायानिवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमान

Gold, Silver Price today: ग्लोबल संकेतों के दम पर सोना उछला, चांदी भी तेज; चेक करें MCX पर भाव

Gold, Silver Price today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के भाव बुधवार सुबह मजबूती देखने को मिली।

Last Updated- April 09, 2025 | 9:34 AM IST
Gold and Silver Price today
Representational Image

Gold, Silver Price today: सोने-चांदी के भाव में बुधवार (9 अप्रैल) को भी तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार में दोनों के वायदा भाव बढ़त के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 88,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 89,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के भाव बुधवार सुबह मजबूती देखने को मिली।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट बुधवार को 350 रुपये की तेजी के साथ 87,998 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 87,648 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 669 रुपये की तेजी के साथ 88,317 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 88,396 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 87,998 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 91,423 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के भाव भी चढ़े

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट बुधवार को 261 रुपये की तेजी के साथ 89,005 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 88,744 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 322 रुपये की तेजी के साथ 89,066 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 89,066 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 88,877 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी चमके

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,998.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,990.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 29.10 डॉलर की तेजी के साथ 3,019.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.78 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.68 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.12 डॉलर की तेजी के साथ 29.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 87998 87,648 88,317
चांदी 89,005 88,744 89,066
Comex Open Last Close LTP
सोना 2,998.30 2,990.20 3019.30
चांदी 29.78 29.68 29.80

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - April 9, 2025 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट