facebookmetapixel
Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक 

Gold-Silver Price on July 24: रिकॉर्ड हाई के बाद लुढ़के सोना-चांदी के भाव, चेक करें आज के दाम

Gold-Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 99,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,14,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- July 24, 2025 | 9:31 AM IST
Gold Silver Price Today
Representative Image

Gold-Silver Price on July 24: सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में आज नरमी देखी जा रही है। चांदी के वायदा भाव भी बुधवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद आज फिसल गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 99,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,14,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार सोने चांदी के शुरुआती कारोबार में नरमी देखने को मिल रही है।

सोने के भाव लुढ़के

सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 299 रुपये की गिरावट के साथ 99,417 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 99,118 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 385 रुपये की गिरावट के साथ 99,032 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 99,118 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 98,974 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,01078 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद गिरे

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 959 रुपये की गिरावट के साथ 1,14,675 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,15,634 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 905 रुपये की गिरावट के साथ 1,14,729 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,14,773 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,14,501 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,16,641 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के बाद गिरे सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। हालांकि बाद में इनके के भाव गिर गए। Comex पर सोना 3,398.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,397.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह  14.10 डॉलर की गिरावट के साथ 3,383.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 39.53 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 39.50 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.25 डॉलर की गिरावट के साथ 39.25 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 99,118 99,417 99,032
चांदी 1,14,675 1,15,634 1,14,729
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,398.60 3,397.60 3,383.50
चांदी 39.53 39.50 39.25

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - July 24, 2025 | 9:31 AM IST

संबंधित पोस्ट