कमोडिटी

Gold-Silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, जानें 10 ग्राम गोल्ड का आज क्या है रेट

सोने के वायदा भाव की शुरुआत भी आज नरमी के साथ हुई। MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 92 रुपये की गिरावट के साथ 58,730 रुपये के भाव पर खुला।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- September 22, 2023 | 1:47 PM IST

सोने—चांदी की वायदा कीमतों की शुरूआत सुस्ती के साथ हुई। लेकिन बाद में इनकी कीमतों में सुधार देखने को मिला। चांदी के वायदा भाव बढ़कर 73 हजार रुपये को पार कर चुके हैं, जबकि सोने के वायदा भाव 59 हजार रुपये से नीचे कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने—चांदी के वायदा भाव में भी नरमी के बाद सुधार देखने को मिला।

चांदी चमकी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 75 रुपये की गिरावट के साथ 72,993 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 143 रुपये की तेजी के साथ 73,211 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 73,250 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,984 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोना के वायदा भाव सुधरे

सोने के वायदा भाव की शुरुआत भी आज नरमी के साथ हुई। MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 92 रुपये की गिरावट के साथ 58,730 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 14 रुपये की तेजी के साथ 58,836 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,848 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,729 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव सुधरे

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। लेकिन बाद में इनकी कीमतों में सुधार देखने को मिला। Comex पर सोना 1939.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछली क्लोजिंग प्राइस 1939.60 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 4.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1943.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.67 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.68 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.12 डॉलर की तेजी के साथ 23.81 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।

First Published : September 22, 2023 | 11:13 AM IST