facebookmetapixel
HDFC Bank के शेयर दो दिन में 4 फीसदी फिसले, विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली से बढ़ा दबावMarico ने Q3 FY26 में स्थिर मांग और मार्जिन सुधार के संकेत दिए, निवेशकों की बढ़ीं उम्मीदेंSEBI ने 30 दिन पुराने प्राइस डेटा के इस्तेमाल का दिया प्रस्ताव, शिक्षा और जागरूकता बढ़ाने का प्रयासCII जांच की खबर के बाद स्टील कंपनियों का शेयर लुढ़का, 3 फीसदी तक हुई गिरावटReliance के शेयरों में 2024 के बाद सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट, रूसी तेल विवाद व मुनाफावसूली वजहबिकवाली के चलते लगातार दूसरे दिन टूटे बाजार, रिलायंस और HDFC Bank के शेयरों में भारी गिरावटGrok AI Controversy: सरकार ने मस्क की कंपनी को दी 48 घंटे की और मोहलत, लेकिन पूरा मामला क्या है?SEBI ने 30 साल पुराने स्टॉक ब्रोकर नियमों में बड़ा बदलाव कर उद्योग को दी राहत, अब दोहराव होगा कमShare Market: सेंसेक्स 85,063 पर बंद, निफ्टी 26,178 पर; FPI बिकवाली जारीAmazon Pay ने शुरू की फिक्स्ड डिपॉजिट सर्विस, निवेशकों को 8% तक मिल सकता है सालाना ब्याज

Gold Silver Price Today: MCX पर सोने की तेजी जारी, चांदी के दाम 90,000 रुपये के पार; खरीदारी से पहले देखें आज के रेट

Gold Price Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 53 रुपये की तेजी के साथ 79,631 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- January 28, 2025 | 10:58 AM IST

Gold Silver Price Today, January 28: सोने चांदी के वायदा कारोबार में सुधार देखने को मिल रहा है। आज सोने के वायदा तेजी के साथ खुले, जबकि चांदी के वायदा सुस्त शुरुआत के बाद चढ़ने लगे। पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव 80,312 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 79,750 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 90,250 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 53 रुपये की तेजी के साथ 79,631 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 172 रुपये की तेजी के साथ 79,750 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 79,822 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 79,608 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 80,312 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी सुस्त शुरुआत के बाद चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 65 रुपये की गिरावट के साथ 90,157 रुपये पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 39 रुपये की तेजी के साथ 90,262 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 90,299 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 90,151 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुधरे सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,742.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,738.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.70 डॉलर की तेजी के साथ 2,741.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 30.57 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.41 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 30.43 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

First Published - January 28, 2025 | 10:58 AM IST

संबंधित पोस्ट