facebookmetapixel
Housing Sale: भारत के टॉप 9 शहरों में Q3 2025 में हाउसिंग सेल्स में 4% की गिरावटअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को दोबारा हासिल करना क्यों चाहते हैं?Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!IT शेयरों पर H-1B वीजा का असर, 3–5% तक गिरावट का अनुमान; खरीदें, बेंचे या होल्ड करें?नवरात्रि पर कार-बाइक कंपनियों ने घटाए दाम, खरीदारों के लिए खुशखबरीAdani Power, नजारा टेक समेत चार कंपनियां इस हफ्ते करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों को मिलेगा फायदाआधार कार्ड बनवाते समय भूल से भी न करें ये काम, वरना जेल और जुर्माना तयतेज रफ्तार ट्रेन से नई उड़ान, 60 लाख करोड़ की आमदनी से देश की विकास रफ्तार होगी दोगुनीFPI की बिकवाली जारी, सितंबर में अब तक शेयरों से 7,945 करोड़ रुपये निकालेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार पर H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी, GST राहत और ट्रेड वार्ता का दिखेगा असर

Gold-Silver Price Today: सोने के भाव 6 महीने के निचले स्तर पर, चांदी भी हुई सस्ती

सोने के वायदा भाव आज भी गिरावट के साथ खुले। चांदी की वायदा कीमतों में भी सुस्ती का रुख है। हालांकि आज इसके भाव हल्की तेजी के साथ खुले।

Last Updated- September 28, 2023 | 11:49 AM IST
Jewellery Stock

Gold Silver Price Today: सोने के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है। इसके वायदा भाव 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। सोने के वायदा भाव आज भी गिरावट के साथ खुले। चांदी की वायदा कीमतों में भी सुस्ती का रुख है। हालांकि आज इसके भाव हल्की तेजी के साथ खुले। लेकिन बाद में गिरावट आने लगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कारोबारी सत्र में आई गिरावट के बाद आज सोने—चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत तेजी के साथ जरूर हुई। लेकिन बाद में भाव सुस्त पड़ गए।

सोना के वायदा भाव गिरकर 57,500 रुपये के करीब

सोने के वायदा भाव 6 माह के निचले स्तर पर चले गए हैं। MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 11 रुपये की गिरावट के साथ 57,661 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 162 रुपये की गिरावट के साथ 57,510 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 57,647 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 57,466 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। एचडीएफसी सिक्योरिटी में कमोडिटी व करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि डॉलर में तेजी के कारण सोने की वायदा कीमतों में गिरावट आ रही है और इसके भाव 6 माह के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। मार्च में इसने 54,771 रुपये का निचला स्तर छुआ था। आगे कीमतों के बारे में गुप्ता ने कहा कि अब भाव ज्यादा नीचे आने की संभावना कम है क्योंकि त्योहारी सीजन को देखते हुए मांग बढ़ने पर सोने की कीमतों में तेजी की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Wheat Production: अगले रबी सीजन में 1,140 लाख टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य

चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुलने के बाद नरम पड़े

बुधवार को करीब 1,000 रुपये की गिरावट के बाद आज चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इसकी कीमतों में गिरावट देखी जाने लगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 13 रुपये की तेजी के साथ 70,562 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 21 रुपये की गिरावट के साथ 70,528 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 70,677 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,457 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के बाद फिसले सोने—चांदी के वायदा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा कीमतों में बुधवार को गिरावट के बाद आज सुधार देखने को मिला। Comex पर सोना 1893.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1990.90 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1890.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 22.80 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.72 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह हल्की गिरावट के साथ 22.69 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।

यह भी पढ़ें : Stubble Burning: कृषि अवशेष जलाने से बढ़ा ग्रीनहाउस गैस का एमिशन

First Published - September 28, 2023 | 10:34 AM IST

संबंधित पोस्ट