facebookmetapixel
निवेश से चमका ICICI प्रूडेंशियल, मुनाफे में 20% की छलांगऋण को स्वास्थ्य सुरक्षा से जोड़ना दान नहीं: सीईए वी अनंत नागेश्वरनNPS में तय पेंशन की तैयारी, बनी 15 सदस्यीय समितिभारत का डिजिटल भुगतान अब विश्व स्तर पर: UPI का विस्तार जारीक्रेडिट कार्ड बाजार में स्टैंडर्ड चार्टर्ड का यू-टर्न?Section 17A: सुप्रीम कोर्ट ने धारा 17ए की वैधता पर दिया बंटा हुआ फैसला; बड़ी पीठ को मामला सौंपा गयाIndia-China Border Tensions: चीन सीमा पर नजर, एलएसी पर सतर्कता जरूरी- सेना प्रमुखरेयर मिनरल सप्लाई चेन पर भारत ने दिया वैश्विक सहयोग का संदेश: अश्विनी वैष्णवदुनिया की जटिल चुनौतियों में BRICS की भूमिका और अहम: विदेश मंत्री जयशंकरTCS में सुधार के साफ संकेत, 2026 को लेकर दिखा भरोसा: कृत्तिवासन

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की चमक बरकरार, जानें कितने बढ़े इनके दाम

चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ ही खुले। चांदी के वायदा भाव 69,000 रुपये से ऊपर और सोने के वायदा भाव 57,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- October 11, 2023 | 10:05 AM IST
Gold-Silver Price today

Gold Silver Price Today: सोने—चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है। हालांकि आज सोने के वायदा भाव हल्की गिरावट के साथ खुले जरूर, लेकिन बाद में इसकी कीमतों में तेजी आने लगी। चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ ही खुले। चांदी के वायदा भाव 69,000 रुपये से ऊपर और सोने के वायदा भाव 57,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट, जबकि चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिली।

सोने के वायदा भाव गिरावट के बाद सुधरे

सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। लेकिन बाद में इसकी कीमतों में सुधार देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX ) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 10 रुपये की गिरावट साथ 57,619 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 31 रुपये की तेजी के साथ 57,660 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 57,673 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 57,619 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें : Pulses price: सरकार की सख्ती के बावजूद दालें महंगी, अरहर दाल 200 रुपये किलो के पार

चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव में आज तेजी देखने को मिली। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 228 रुपये की तेजी के साथ 69,146 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 120 रुपये की तेजी के साथ 69,038 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 69,146 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 68,973 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुस्त, चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के वायदा भाव में सुस्ती, जबकि चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 1873.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1875.30 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1873.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Also Read: Gold Outlook : सोने में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी, क्या मिडिल ईस्ट टेंशन से कीमतों में आएगा और उछाल?

Comex पर चांदी के वायदा भाव 22.01 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 21.95 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 21.99 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - October 11, 2023 | 10:05 AM IST

संबंधित पोस्ट