facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

Gold Silver Price Today: फिर से महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम में गिरावट; चेक करें 1 जुलाई के रेट

Gold Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 96,700 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,06,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- July 01, 2025 | 9:53 AM IST
Gold and Silver Rate
Representative Image

Gold Silver Price Today, July 1: सोने के वायदा कारोबार की शुरुआत में आज तेजी, जबकि चांदी में सुस्ती देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 96,700 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,06,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में चांदी के भाव लुढ़क गए।

 सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 396 रुपये की तेजी के साथ 96,471 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 96,075 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 615 रुपये की तेजी के साथ 96,690 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,834 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,471 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,01078 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक पड़ी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 102 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,190 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,06,292 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 22 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,270 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,0,6,337 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,0,6,150 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,09,748 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की तेज शुरुआत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। हालांकि चांदी के भाव बाद में लुढ़क गए। Comex पर सोना 3,315.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,307.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 21.40 डॉलर की तेजी के साथ 3,329.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 36.06 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 35.85 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 35.84 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 96,471 96,075 96,690
चांदी 1,06,190 1,06,292 1,06,270
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,315.70 3,307.70 3,329.10
चांदी 36.06 35.85 35.84

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - July 1, 2025 | 9:53 AM IST

संबंधित पोस्ट