सोना 220 रुपये उछला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:01 AM IST

विदेशों से लगातार तेजी के समाचारों के बीच नए साल और किसमस के मद्देनजर स्टॉकिस्टों और फुटकर ग्राहकों की ओर से भारी लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव गुरुवार को 220 रुपये और चढ़कर 13,330 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए।


सोने की कीमतों में और तेजी की संभावना के चलते स्टॉकिस्टों और फुटकर कारोबारियों ने भारी खरीदारी की। उन्होंने बताया कि कच्चे तेल में गिरावट के चलते बाजार धारणा मजबूत हुई।

सोना स्टैडंर्ड और आभूषण के भाव 220-220 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 13,330 रुपये और 13,180 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 250 रुपये की तेजी के साथ 17,850 रुपये ओर चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 275 रुपये चढ़कर 18,090 रुपये प्रति दस किलो पर बंद हुए।

First Published : December 18, 2008 | 10:15 PM IST