facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

Gold Silver Price Today: ट्रंप टैरिफ टला, ₹1500 उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंचा सोना; चांदी ने भी लगाई छलांग

Gold Price Today: कॉमेक्स पर सोने के वायदा भाव ने 3241.50 डॉलर और mcx पर 93,736 रुपये का सर्वोच्च स्तर छू लिया। 

Last Updated- April 11, 2025 | 10:55 AM IST
Gold and Silver Rate today
Representative Image

Gold Silver Price Today, April 11: अमेरिका द्वारा चीन को छोड़कर बाकी देशों पर लगाए गए शुल्क को 90 दिन टालने के बाद सोना तेजी से दौड़ रहा है। लगातार दो दिन से अंतरराष्ट्रीय व घरेलू दोनों बाजार में सोना नया रिकॉर्ड बना रहा है। आज भी दोनों मार्केट में सोने के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। कॉमेक्स पर सोने के वायदा भाव ने 3241.50 डॉलर और mcx पर 93,736 रुपये का सर्वोच्च स्तर छू लिया। खबर लिखे जाने के समय घरेलू वायदा बाजार में सोने के वायदा भाव 93,350 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 92,350 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।

सोना 93 हजार पार कर नए रिकॉर्ड पर पहुंच

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 430 रुपये की तेजी के साथ 92,463 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 92,033  रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,497 रुपये की तेजी के साथ 93,530 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 93,736 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,463 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 93,736 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के भाव भी चढ़े

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 405 रुपये की तेजी के साथ 92000  रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 91,595 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 773 रुपये की तेजी के साथ 92,368 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 92,500 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,000 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना ऑल टाइम हाई पर, चांदी भी चढ़ी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 3,194.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,177.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 58.60 डॉलर की तेजी के साथ 3,236.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव आज 3,241.50 डॉलर के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.11 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.75 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.41 डॉलर की तेजी के साथ 31.16 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 92,463 92,033 93,530
चांदी 92,000 91,595 92,368
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,194.20 3,177.50 3,236.10
चांदी 31.11 30.75 31.16

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - April 11, 2025 | 9:38 AM IST

संबंधित पोस्ट