facebookmetapixel
खेतों में उतरी AI तकनीक: कम लागत, ज्यादा पैदावार और किसानों के लिए नई राहChildren’s Mutual Funds: बच्चों के भविष्य के लिए SIP, गुल्लक से अब स्मार्ट निवेश की ओरDPDP एक्ट से बदलेगी भारत की डिजिटल प्राइवेसी की दुनिया: DSCI CEOसीनियर सिटिजन्स के लिए FD पर 8% तक का ब्याज, ये 7 छोटे बैंक दे रहे सबसे ज्यादा रिटर्नMarket Outlook: विदेशी निवेशकों का रुख, डॉलर की चाल, व्यापक आंकड़े इस सप्ताह तय करेंगे शेयर बाजार की दिशाSMC Bill 2025: क्या घटेगी सेबी की ताकत, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा भरोसा? जानिए इस विधेयक की खास बातेंघर बनाने का सपना होगा आसान, SBI का होम लोन पोर्टफोलियो 10 ट्रिलियन पार करेगाMCap: 6 बड़ी कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹75,257 करोड़; TCS-Infosys की छलांगVedanta डिमर्जर के बाद भी नहीं थमेगा डिविडेंड, अनिल अग्रवाल ने दिया भरोसाRailway Fare Hike: नए साल से पहले रेल यात्रियों को झटका, 26 दिसंबर से महंगा होगा सफर; जानें कितना पड़ेगा असर

Gold Silver Price Today: ट्रंप टैरिफ टला, ₹1500 उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंचा सोना; चांदी ने भी लगाई छलांग

Gold Price Today: कॉमेक्स पर सोने के वायदा भाव ने 3241.50 डॉलर और mcx पर 93,736 रुपये का सर्वोच्च स्तर छू लिया। 

Last Updated- April 11, 2025 | 10:55 AM IST
Gold and Silver Price today
Representative Image

Gold Silver Price Today, April 11: अमेरिका द्वारा चीन को छोड़कर बाकी देशों पर लगाए गए शुल्क को 90 दिन टालने के बाद सोना तेजी से दौड़ रहा है। लगातार दो दिन से अंतरराष्ट्रीय व घरेलू दोनों बाजार में सोना नया रिकॉर्ड बना रहा है। आज भी दोनों मार्केट में सोने के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। कॉमेक्स पर सोने के वायदा भाव ने 3241.50 डॉलर और mcx पर 93,736 रुपये का सर्वोच्च स्तर छू लिया। खबर लिखे जाने के समय घरेलू वायदा बाजार में सोने के वायदा भाव 93,350 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 92,350 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।

सोना 93 हजार पार कर नए रिकॉर्ड पर पहुंच

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 430 रुपये की तेजी के साथ 92,463 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 92,033  रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,497 रुपये की तेजी के साथ 93,530 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 93,736 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,463 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 93,736 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के भाव भी चढ़े

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 405 रुपये की तेजी के साथ 92000  रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 91,595 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 773 रुपये की तेजी के साथ 92,368 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 92,500 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,000 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना ऑल टाइम हाई पर, चांदी भी चढ़ी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 3,194.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,177.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 58.60 डॉलर की तेजी के साथ 3,236.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव आज 3,241.50 डॉलर के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.11 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.75 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.41 डॉलर की तेजी के साथ 31.16 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 92,463 92,033 93,530
चांदी 92,000 91,595 92,368
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,194.20 3,177.50 3,236.10
चांदी 31.11 30.75 31.16

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - April 11, 2025 | 9:38 AM IST

संबंधित पोस्ट