facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

Gold prices below 95K: सोना धड़ाम! रिकॉर्ड हाई से 4,400 रुपये फिसला, MCX पर 95 हजार के आया नीचे

ग्लोबल मार्केट में भी बेचमार्क कीमतेंं आज कारोबार के दौरान 3,300 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गईं जबकि मंगलवार को यह 3,500 डॉलर के ऊपर चली गई थीं।

Last Updated- April 23, 2025 | 8:55 PM IST
gold Silver price today

Gold prices on 23rd April 2025: घरेलू स्पॉट मार्केट में बुधवार (23 अप्रैल) को कारोबार के दौरान सोना 95 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया। एमसीएक्स (MCX) पर सोने के बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट ने आज 94,959 रुपये का इंट्राडे लो बनाया जबकि मंगलवार को इसने 99,358 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया था। इस तरह से सोना रिकॉर्ड हाई से 4,399 रुपये नीचे आ गया है। घरेलू स्पॉट मार्केट में भी आज सोना घटकर 96 हजार के लेवल पर आ गया। ग्लोबल मार्केट में भी बेचमार्क कीमतेंं आज कारोबार के दौरान 3,300 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गईं जबकि मंगलवार को यह 3,500 डॉलर के ऊपर चली गई थीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर नरम रुख दिखाने और फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पर दिए अपने पहले के बयान से यू-टर्न लेने के बाद बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) मांग कम होने से सोने की कीमतों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरावट आई है। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि ट्रेड वॉर के दौरान चीनी वस्तुओं पर लगाए गए भारी टैरिफ को जल्द ही काफी हद तक कम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पॉवेल को नहीं हटाएंगे।

अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बीच ऊपरी स्तरों से हो रही मुनाफावसूली की वजह से भी कीमतों पर दबाव बना है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) फिलहाल 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 99.55 के लेवल पर है। सोमवार को यह 3 साल से ज्यादा (मार्च 2022) के अपने लो 97.92  तक चला गया था। जब अमेरिकी डॉलर मजबूत होता है तो सोना उन खरीदारों के लिए महंगा हो जाता है जो इसे किसी अन्य करेंसी में खरीदना चाहते हैं। इससे सोने की मांग घट सकती है और कीमतों पर दबाव बन सकता है।

हालांकि ब्याज दरों में कटौती की संभावना, अमेरिका सहित दुनिया की अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन और महंगाई के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर ज्यादातर जानकार सोने को लेकर फिलहाल बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि ग्लोबल लेवल पर खासकर अमेरिका और चीन के बीच छिड़े ट्रेड वॉर के मद्देनजर जो अनिश्चितता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग बरकरार रह सकती है। साथ ही बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से भी बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में और तेजी आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं महंगाई के खिलाफ ‘हेज’ के तौर पर सोने की मांग बढ़ सकती है।

घरेलू स्पॉट मार्केट

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर पिछले कारोबारी दिन (मंगलवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 2,399 रुपये टूटकर 96,085 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर यह 98,484 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड

22 अप्रैल 2025  (क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम) 23 अप्रैल 2025 (क्लोजिंग प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 98,484 96,085       -2,399
गोल्ड 24 कैरेट (995) 98,090 95,700    -2,390
गोल्ड 22  कैरेट (916) 90,211 88,014 -2,197
सिल्वर/kg 95,607 96,613

+1,006

Source: IBJA

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट बुधवार को शाम के सत्र (6:40 PM IST) में 2,096 रुपये यानी 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 95,244 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 96,500 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 96,500 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 94,959 रुपये के लो के बीच कारोबार किया ।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
23 अप्रैल 2025 गोल्ड जून  कॉन्ट्रैक्ट 97,340 96,500 96,500 94,959 95,244 -2,096 (-2.15%)

(Source: MCX 6:40 pm IST) 

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान आज  3,386.72  डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 3,291.75  डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 2.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,306.14 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX JUN′25) भी आज कारोबार के दौरान 3,396 डॉलर और 3,302.60  डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 2.89 फीसदी की गिरावट के साथ 3,320.50  डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड और यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स मंगलवार (22 अप्रैल) को क्रमश: 3,500.05 और 3,509.90 डॉलर के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। 

First Published - April 23, 2025 | 7:10 PM IST

संबंधित पोस्ट