facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

सोने की रिकॉर्डतोड़ तेजी पर ब्रेक, ₹1098 गिरावट के साथ शुरू हुई ट्रेडिंग; चांदी भी ऊंचाई से उतरी

Gold and Silver Rate today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में गुरुवार को सोने के भाव ₹1,22,650, जबकि चांदी के भाव ₹1,48,550 के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- October 09, 2025 | 9:42 AM IST
Gold and Silver price today
सोने के वायदा भाव ने इस सप्ताह 1,23,450 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। (प्रतीकात्मक फोटो)

सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी पर ब्रेक लगा है। बीते दिनों लगातार रिकॉर्ड बनाने के बाद गुरुवार (9 अक्टूबर) को दोनों के कीमती धातुओं के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 1,22,650 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,48,550 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना रिकॉर्ड स्तर से लुढ़का

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1,098 रुपये की गिरावट के साथ 1,22,111 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,23,209 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 539 रुपये की गिरावट के साथ 1,22,670 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,23,197 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,22,111 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस सप्ताह 1,23,450 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी भी फिसली

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1,105 रुपये की गिरावट के साथ 1,48,750 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,49,855 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,290 रुपये की गिरावट के साथ 1,48,565 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,48,750 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,43,900 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस सप्ताह 1,50,282 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी फिसले भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत सुस्त रही। Comex पर सोना 4,061.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,070.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 38.30 डॉलर की गिरावट के साथ 4,032.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस सप्ताह 4,081 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 48.45 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 48.99 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.88 डॉलर की गिरावट के साथ 48.11 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 49.19 डॉलर के भाव पर उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,22,111 1,23,209 1,22,670
चांदी 1,48,750 1,49,855 1,48,565
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,061.80 4,070.50 4,032.20
चांदी 48.45 48.99 48.11

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। Last Trading Price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - October 9, 2025 | 9:42 AM IST

संबंधित पोस्ट