facebookmetapixel
Titan Share: ऑल टाइम हाई पर टाटा का जूलरी स्टॉक, अब आगे क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की रायQ3 नतीजों से पहले चुनिंदा शेयरों की लिस्ट तैयार: Airtel से HCL Tech तक, ब्रोकरेज ने बताए टॉप पिकBudget 2026: बजट से पहले सुस्त रहा है बाजार, इस बार बदलेगी कहानी; निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर?LIC के शेयर में गिरावट का संकेत! डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’500% टैरिफ का अल्टीमेटम! ट्रंप ने भारत को सीधे निशाने पर लियाAmagi Media Labs IPO: 13 जनवरी से खुलेगा ₹1,789 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड तय; चेक करें जरुरी डिटेल्स$180 मिलियन के शेयर सौदे पर सेबी की सख्ती, BofA पर गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोपसोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव

Gold and silver price today: सोना ₹98,000 पर चांदी ₹1,06,200 के करीब; चेक करें MCX पर आज का भाव

Gold, silver price today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 98,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,06,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- June 12, 2025 | 9:46 AM IST
Gold and Silver Price
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Gold and silver price today: सोने चांदी के वायदा भाव में गुरुवार (12 जून) को तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 98,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,06,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Gold Rate Today: सोना के भाव चढ़े

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 946 रुपये की तेजी के साथ 97,650 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 96,704 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,355 रुपये की तेजी के साथ 98059 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 98,127 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,650 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Silver Rate Today: चांदी भी हुई महंगी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 458 रुपये की तेजी के साथ 1,05,850 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,05,392 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 868 रुपये की तेजी के साथ 1,06,260 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,0,6,294 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,05,850 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,07,171 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

ग्लोबल बाजार में $3,377 पर सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,377.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,343.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 52.10 डॉलर की तेजी के साथ 3,395.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 36.36 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 36.26 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 36.47 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 97,650 96,704 98,059
चांदी 1,05,850 1,05,392 1,06,260
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,377.50 3,343.70 3,395.80
चांदी 36.36 36.26 36.47

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - June 12, 2025 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट