यूपी में किसानों को फोन पर मिल सकेगा मंडी का भाव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:06 PM IST

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने उत्तर प्रदेश के किसानों को अनूठा तोहफा देने की तैयारी की है।


किसानों को अब घर बैठे मंडी के ताजा भाव मिल जाया करेंगे। इसके लिए किसानों को 1255532 डायल करना होगा और मंडी जाए बगैर सारे दाम घर बैठे मिलेंगे। बीएसएनएल ने प्रदेश की 70 मंडियों को अपने सर्वर से जोड़ने की शुरुआत कर दी है।

यह काम 15 अगस्त से पहले पूरा हो जाएगा, जिसके बाद बीएसएनएल के मोबाइल फोनों पर मंडी के रेट उपलब्ध हो जाएंगे। प्रदेश की 70 मंडियां ऑनलाइन की जा चुकी हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने भी किसानों के लिए विशेष बुलेटिन की शुरुआत की है।

इस विशेष बुलेटिन में किसानों को 24 घंटे के बजाय अगले पांच दिनों के मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा प्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग की इफको एयरटेल के साथ करार के बाद किसानों की पहुंच मोबाइल तक आसानी से होने लगी है।

उत्तर प्रदेश आम नर्सरी संघ के पदाधिकारी एस. एस. सिंह के मुताबिक अगले आम के सीजन तक आम उत्पादकों और निर्यातकों को भी मोबाइल पर थोक मंडियों के रेट उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि आम उत्पादक अपने बागों के सौदे एडवांस में कर लेते हैं, फिर भी इस बार फसल की बर्बादी के बाद कई उत्पादकों को अपना माल खुद ही बाजार में बेचना पड़ा।

सिंह के अनुसार बीएसएनएल की इस पहल का किसान स्वागत करेंगे, क्योंकि मंडी के रेट मोबाइल पर उपलब्ध होने पर किसानों को अपने उपज को औने-पौने दामों पर नही बेचना पड़ेगा। मंडियों के ऑनलाइन हो जाने से भी बड़ी जोत वाले किसानों को फायदा होगा। बड़े किसानों को सही समय पर अपना माल बेचने मे आसानी हो जाएगी।

First Published : August 11, 2008 | 2:05 AM IST