सोने में गिरावट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 1:00 AM IST

कीमतों में अस्थिरता के चलते खरीदारों के दूर रहने की संभावना मंगलवार को तब सच साबित हुई जब दिल्ली में सोना 210 रुपये गिरकर 12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया।


कारोबारियों के मुताबिक, सोने के लुढ़कने की मुख्य वजह शेयर बाजार की दशा का सुधरना और वैश्विक स्तर पर सोने का कमजोर होना रहा है। चांदी का हाल भी कुछ इसी तरह रहा और इसकी कीमत में 100 रुपये किलो की कमी हुई। मंगलवार को एक किलो सोने की कीमत 17,600 रुपये रह गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में कमी हुई। चूंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार देश के बाजारों का पथ-प्रदर्शक होता है लिहाजा यहां भी सोने की मांग में कमी हुई। एशियाई बाजारों में सोने का भाव मंगलवार को 781.20 डॉलर प्रति औंस पर चला गया।

First Published : October 21, 2008 | 11:20 PM IST