एशियाई बाजार में फिसला कच्चा तेल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:45 PM IST

निवेशकों द्वारा कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय मांग की तरफ ध्यान केंद्रित करने की वजह से बुधवार को कच्चे तेल की कीमतें करीब 109 डॉलर बैरल प्रति पर पहुंच गई।


न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज के इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग में लाइट स्वीट कच्चा तेल अक्टूबर आपूर्ति वाला सौदा 33 सेंट घटकर 109.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं मंगलवार को सौदा 5.75 डॉलर प्रति बैरल घटकर 109.71 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था जबकि मंगलवार को एक समय सौदा घटकर 105.46 डॉलर प्रति बैरल पर भी पहुंच गया था।

First Published : September 3, 2008 | 11:51 PM IST