वित्त मंत्रियों की चेतावनी से फिसला कच्चा तेल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:25 PM IST

ताजा उछाल से थोड़ा उतरते हुए तेल की कीमतों में थोड़ी कमी आई है।


कई देशों के वित्त मंत्रियों द्वारा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य को लेकर दी गई चेतावनी को इसकी वजह समझा जा रहा है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने भी पिछले महीने की रिपोर्ट में तेल की कम मांग का अंदाजा लगाया था।


न्यू यॉर्क के के  प्रमुख तेल कांट्रैक्ट, लाइट स्वीट क्रूड में मई में तेल के वायदा कारोबार में 36 सेंट की कमी आई है और इसकी कीमत 109.78 डॉलर  प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई। जबकि पिछले शुक्रवार को कीमतें 110.14 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी।


बुधवार को इसने 112.21 डॉलर प्रति बैरल का रिकॉर्ड भी बनाया था। लंदन के ब्रेंट सी क्रूड में मई के वायदा कारोबार में 28 सेंट की फिसलन आई और तेल की कीमत 108.75 डॉलर प्रति बैरल हो गई। यहां भी शुक्रवार को कीमतें रिकॉर्ड 108.75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुई थीं। बडे अौद्योगिक देशों के लिए सलाहकार का काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने अपनी पिछले महीने की रिपोर्ट में दुनिया भर में पिछले महीने की तुलना में 3,10,000  बैरल प्रतिदिन तेल की मांग में कमी का अनुमान लगाया था।

First Published : April 15, 2008 | 1:31 AM IST