अमेरिकी वित्तीय संकट की चिंताओं के मद्देनजर गुरुवार को एशियाई बाजार में तेल की कीमतें गिरकर लगभग 96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। उल्लेखनीय है कि सिंगापुर के न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में गुरुवार दोपहर अक्टूबर डिलिवरी वाला लाइट स्वीट कच्चा तेल 97 सेंट गिरकर 96.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
एकदिन पहले यह सौदा 6.01 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 97.16 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजार में आए उथल-पुथल के तहत निवेशकों ने छोटी अवधि की सुरक्षा के तहत कच्चे तेल में निवेश करना बेहतर समझा।