कोयला उत्पादन बढ़कर 680 मीट्रिक टन हो जाएगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:03 PM IST

11वीं पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान कोयला उत्पादन 460 मीट्रिक टन से बढ़कर 680 मीट्रिक टन हो जाने की उम्मीद है।


सीआईआई की विज्ञप्ति में कोयला सचिव एच. सी. गुप्ता के हवाले से कहा गया कि कोयला उत्पादन में निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान बढ़कर 104-105 मीट्रिक टन हो जाने की उम्मीद है।


सीआईआई ने कहा है कि पिछले तीन-चार सालों के दौरान सभी कोयला खदानों, जिन्हें 460 मीट्रिक टन के कुल उत्पादन के साथ आवंटित किया गया था उनमें निजी क्षेत्र की ओर से सिर्फ 30 मीट्रिक टन कोयला आया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आनेवाले पांच सालों में कोयला क्षेत्र में बदलाव होने वाला है और गैर राष्ट्रीयकृत क्षेत्र से होनेवाला उत्पादन बढ़कर 300 मीट्रिक टन हो जाएगा।

First Published : March 26, 2008 | 12:26 AM IST