मिर्च के सबसे बड़े उत्पादक राज्य आंध्र प्रदेश में हुई बारिश के कारण मिर्च की पैदावार के सामने संकट खड़ा कर दिया है और यही वजह है कि कीमत के मामले में यह ‘लाल’ हो गया है।
त्योहारी की लंबी छुट्टी के बाद जब बाजार खुले तो मिर्च वायदा पिछले हफ्ते के मुकाबले करीब 400 रुपये की छलांग लगा गया।एंजेल ब्रोकिंग के विशेषज्ञ के मुताबिक, बारिश की वजह से मिर्च में नमी आ गई है और ऐसे में बाजार आने वाली मिर्च की क्वॉलिटी पहले केमुकाबले खराब होगी। इस बीच, बांग्लादेश और दूसरे अंतरराष्ट्रीय बाजार से मांग निकल आने की खबर है, लिहाजा मिर्च की गर्मी कम होने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे।
गुंटुर में करीब 1.2 लाख बैग (40 किलो प्रति बैग) मिर्च की आवक हुई। क्वॉलिटी के मामले में यह कमजोर दिखा। बाजार में मिर्च की कीमत 3300 रुपये प्रति क्विंटल से 3900 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है। खबरों में कहा गया है कि मिर्च किसान इससे कम कीमत पर अपने माल बाजार में नहीं उतारने जा रहे। इससे लगता है कि आने वाले दिनों में मिर्च में गर्मी जारी रहेगी। कमोडिटी विशेषज्ञों ने भी मिर्च में इस हफ्ते तेजी जारी रहने की संभावना जताई है।