facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

लेकिन उत्पादन में गिरावट

Last Updated- December 06, 2022 | 12:00 AM IST

सोने के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गयी है। वर्ष 2007-08 के दौरान सोने के उत्पादन में 6.7 फीसदी की कमी आयी है।


वर्ष 2006-07 में सोने का उत्पादन 12.80 टन हुआ था जो गत वित्तीय वर्ष में घटकर 11.94 टन के स्तर पर आ गया। इस बात का खुलासा खान मंत्रालय ने किया है। गौरतलब है कि सोने की सबसे अधिक खपत भारत में होती है। गत मार्च महीने के दौरान सोने का उत्पादन 1.016 टन हुआ।


यह उत्पादन मार्च महीने के लिए निर्धारित लक्ष्य 234 किलोग्राम से से चार गुना अधिक बताया गया है। गत महीने सोने के कुल उत्पादन में हुत्ती गोल्ड माइंस का योगदान 215 किलोग्राम का रहा तो हिंडालको इंडस्ट्रीज ने 801 किलोग्राम का उत्पादन किया। इस माह के दौरान हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड ने कोई उत्पादन नहीं किया।


हुत्ती गोल्ड माइंस देश में एकमात्र ऐसी खान है जहां सोना अयस्क से सोने का उत्पादन किया जाता है। हुत्ती गोल्ड माइंस कर्नाटक सरकार के अधीन काम करती है। इसके अलावा सोने का उत्पादन करने वाली अन्य दो कंपनियों में सोने का उत्पादन तांबे की प्रोसेसिंग के दौरान किया जाता है। भारत के तांबे उत्पादन में वर्ष 2006-07 के मुकाबले इस साल 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। तांबे का उत्पादन इस साल 704,966 टन किया गया।


गत मार्च महीने में तांबे का उत्पादन 62,052 टन किया गया। यह उत्पादन इस महीने के लिए निर्धारित लक्ष्य से 63.2 फीसदी अधिक बताया जा रहा है। गत मार्च महीने के लिए तांबे का उत्पादन लक्ष्य 38,010 टन निर्धारित किया गया था। वर्ष 2007-08 के दौरान तांबे के उत्पादन में 7.3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया। इस दौरान तांबे का उत्पादन 1.24 मिलियन टन रहा। इस दौरान जिंक के उत्पादन में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।


जिंक का उत्पादन इस दौरान 457,075टन रहा जबकि शीशे का उत्पादन वर्ष 2007-08 के दौरान 58,247 टन रहा। शीशे के उत्पादन में लगभग 31 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया। गत महीने देश में अल्मुनियम का उत्पादन 107,852 टन रहा जबकि जिंक का उत्पादन 59,275 टन तो शीशे का उत्पादन 5,971 टन रहा।


वायदा में गिरावट


एमसीएक्स में सोने का वायदा कारोबार कमजोर रहा। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और यूरो के कमजोर होने के कारण सोने के वायदा में नरमी का रुख रहा।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का कारोबार 906-919 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर होने की उम्मीद की जा रही है। एमसीएक्स में सोने का भाव थोड़ी नरमी के साथ खुला। 

First Published - April 25, 2008 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट