मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य 850 रुपये पर 50 रुपये का बोनस देने की घोषणा की है।
इस तरह सरकार किसानों से धान की खरीद 900 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से करेगी। इसी तरह सरकार मोटे अनाज मसलन ज्वार, बाजरा और मक्के की खरीद 840 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से करेगी।
हालांकि अच्छी क्वॉलिटी के धान की खरीद 880 रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य और इसके अतिरिक्त 50 रुपये बोनस पर होगी।
राज्य सरकार की एजेंसियां मध्य प्रदेश फूड एंड सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन और स्टेट मार्केटिंग एंड फेडरेशन कॉरपोरेशन धान और मोटे अनाज की खरीद करेगी।