बजट

शहरी विकास और आवास क्षेत्र को मिले 5,893 करोड़ रुपये

शहरी विकास और आवास क्षेत्र को मिले 5,893 करोड़ रुपये

Published by
प्रतिज्ञा यादव   
Last Updated- December 21, 2023 | 10:30 AM IST

राज्य में शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास को गति देने के लिए हरियाणा सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में शहरी विकास और आवास क्षेत्र के लिए 5,893 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान की तुलना में इस क्षेत्र का बजट 11.4 प्रतिशत बढ़ाया गया है। राज्य का कुल बजट आवंटन 1.83 लाख करोड़ रुपये है।

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1 लाख मकान बनाने की योजना बनाई है। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बजट भाषण में कहा कि सरकार राज्य में 2 डेटा सेंटर पार्क स्थापित करेगी, जो गुरुग्राम और अंबाला में होंगे। सरकार ने सड़कों, राजमार्गों और रेलवे के विकास के लिए 5,408 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को मौजूदा 2,500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2,750 रुपये प्रति माह करने और महिला उद्यमियों को वित्तीय मदद देने के प्रस्ताव किए गए हैं। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है। उन्होंने आगामी वित्त वर्ष के लिए 1,83,950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जो संशोधित अनुमान 1,64,808 करोड़ रुपये से 11.6 फीसदी अधिक है। मुख्यमंत्री ने बजट में हरियाणा गौ रक्षा सेवा आयोग के लिए कोष को मौजूदा 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये करने का भी प्रस्ताव रखा।

First Published : February 23, 2023 | 11:03 PM IST