Categories: बजट

11 बजे प्रणब मुखर्जी प्रस्तुत करेंगे अंतरिम बजट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 1:11 AM IST

वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे प्रणब मुखर्जी आज 11 बजे वर्ष 2009-10 के लिए अंतरिम बजट संसद में प्रस्तुत करेंगे।
कल प्रणब मुखर्जी ने प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर बजट संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि मनमोहन सिंह ने अंतरिम बजट संबंधित कागजातों पर हस्ताक्षर कर उसे राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के पास भेज दिया है।
साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भी बजट अभिभाषण को अपनी मंजूरी दे दी है।

First Published : February 16, 2009 | 10:53 AM IST