बजट

Haryana Budget 2023: पेश हुआ हरियाणा का बजट, बढ़ाया गया गौ रक्षा सेवा आयोग के लिए फंड

मुख्यमंत्री ने 2023-24 में कम से कम 65,000 नियमित पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की

Published by
भाषा
Last Updated- February 23, 2023 | 2:03 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के लोगों पर कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा।

खट्टर के पास राज्य के वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है। उन्होंने आगामी वित्त वर्ष के लिए 1,83,950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जो संशोधित अनुमान 1,64,808 करोड़ रुपये से 11.6 फीसदी अधिक है।

भाजपा और जजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने यहां विधानसभा में कहा कि बजट में नया कर लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

मुख्यमंत्री ने बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को मौजूदा 2,500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2,750 रुपये प्रतिमाह करने और हरियाणा गौ रक्षा सेवा आयोग के लिए कोष को मौजूदा 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये करने का भी प्रस्ताव रखा।

उन्होंने 2023-24 में कम से कम 65,000 नियमित पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की।

First Published : February 23, 2023 | 1:36 PM IST