ऑटोमोबाइल

Kia ने ईवी चार्जिंग के लिए कई चार्ज पॉइंट ऑपरेटर जोड़े

किआ ने इस पहल को लागू करने के लिए पांच चार्ज पॉइंट ऑपरेटरों- स्टेटिक, चार्जजोन, रिलक्स इलेक्ट्रिक, लॉयन चार्ज और ई-फिल के साथ सहयोग किया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 06, 2023 | 3:47 PM IST

वाहन विनिर्माता किआ इंडिया ने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों (ईवी) की चार्जिंग के लिए मल्टीपल चार्ज पॉइंट ऑपरेटर (सीपीओ) को जोड़ने और अपने चार्जिंग ऐप में एक नई सुविधा ‘के-चार्ज’ शामिल करने की बुधवार को घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा कि ‘माईकिआ’ ऐप में नया फीचर उपयोगकर्ताओं को देशभर में 1,000 से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशनों का पता लगाने की सुविधा देता है। इसके अलावा कार निर्माता ने अन्य कार कंपनियों के ग्राहकों के लिए भी इस चार्जिंग नेटवर्क तक पहुंच बढ़ाने की बात कही है।

किआ ने इस पहल को लागू करने के लिए पांच चार्ज पॉइंट ऑपरेटरों- स्टेटिक, चार्जजोन, रिलक्स इलेक्ट्रिक, लॉयन चार्ज और ई-फिल के साथ सहयोग किया है। किआ इंडिया के बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने के-चार्ज को ग्राहकों के लिए एक सुविधाजनक पहल बताते हुए कहा कि यह टिकाऊ गतिशीलता को सबके लिए सुविधाजनक और सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है।

कंपनी भविष्य में नए सीपीओ को शामिल करके चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करेगी।

First Published : December 6, 2023 | 3:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)