ऑटोमोबाइल

टेस्ला के आने से ईवी के बीमा बाजार में नवाचार के आसार

टेस्ला ने पिछले सप्ताह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपना पहला शोरूम खोलकर 60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार ‘मॉडल वाई पेश की।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 22, 2025 | 11:14 PM IST

अमेरिका की टेस्ला के भारत आने से देश में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों (ईवी) के बीमा बाजार में और अधिक नवाचार आने की उम्मीद है। उद्योग के सूत्रों का कहना है कि इसकी वजह यह होगी कि कंपनी अपने उन्नत तकनीकी फीचरों और वाहनों के लिए बढ़िया क्वालिटी की बैटरी के साथ टेक्नॉलजी के मानक बढ़ाएगी। लिहाजा, देश में बीमा कंपनियों को इस क्षेत्र में योजनाओं में नवीनता लानी होगी।

टेस्ला ने पिछले सप्ताह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपना पहला शोरूम खोलकर 60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार ‘मॉडल वाई पेश की। इस पेशकश के बाद एको, ज्यूरिख कोटक और लिबर्टी जनरल ने घोषणा की कि उन्हें भारत में टेस्ला ग्राहकों के लिए ‘पसंदीदा बीमा भागीदार’ चुना गया है।

बीमा कंपनियां केबल, वॉल-माउंटेड यूनिट और एडेप्टर जैसे जरूरी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए व्यापक बीमा कवर दे रही हैं। इसके अलावा, बैटरी सिक्योर विकल्प एक अतिरिक्त कवर है जिसे विशेष कवरेज के साथ वाहन की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है जो रिपेयर ऐंड रीप्लेसमेंट देता है। इससे बैटरी का दीर्घावधि प्रदर्शन सुनिश्चित होता है।

एको में जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अनिमेष दास ने कहा, ‘टेस्ला जैसे ब्रांड के आने से ईवी के बड़े बीमा बाजार पर भी असर पड़ेगा। यह बीमा कंपनियों को योजनाओं पर पुनर्विचार करने, ईवी के खास बुनियादी ढांचे में अधिक निवेश करने और कवरेज, दावों और डिजिटल अनुभव में नवाचार के लिए मजबूर करेगा। टेस्ला की उपस्थिति भारत में नवाचार में बदलाव लाने में मदद करेगी।’

दिग्गज बीमा कंपनियों के अलावा न्यू इंडिया, एचडीएफसी एर्गो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस भी टेस्ला कारों के लिए बीमे की पेशकश कर रही है। इनमें मानक कवर के लिए प्रीमियम 42,000 रुपये से लेकर व्यापक कवर के लिए 1.4 लाख रुपये तक है जिसमें आईडीवी (बीमित घोषित मूल्य) 56.89 लाख रुपये है।   

First Published : July 22, 2025 | 10:54 PM IST