ऑटोमोबाइल

BMW India को 2025 में दो अंकों की वृद्धि की उम्मीद

इलेक्ट्रिक कारों और लॉन्ग व्हील बेस मॉडल की बढ़ती मांग ने बिक्री को दी मजबूती

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- April 03, 2025 | 11:54 PM IST

ऐसे समय में जब बड़े बाजार वाले कार विनिर्माता इस साल एक अंक में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं बीएमडब्ल्यू इंडिया को अपने इलेक्ट्रिक वाहन और लॉन्ग व्हील बेस वाले मॉडल की मांग के कारण दो अंकों में वृद्धि की संभावना है। कंपनी ने जनवरी से मार्च के दौरान 3,914 कारों की बिक्री की है, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 7 फीसदी की वृद्धि है। पिछले साल जनवरी में कंपनी की कार की बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 11 फीसदी बढ़कर 15,721 गाड़ियों की थी।

बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में बीएमडब्ल्यू ग्रुप के इंडिया प्रेसिडेंट और मुख्य कार्य अधिकारी विक्रम पावा ने कहा, ‘हम अपने लॉन्ग व्हील बेस मॉडल और इलेक्ट्रिक कारों की दमदार मांग देख रहे हैं। फिलहाल, हम वृद्धि के मोर्चे पर भारत में पूरी प्रीमियम श्रेणी में आगे हैं। साल 2025 में फिर से दो अंकों में वृद्धि हासिल करेंगे।’

हाल के वर्षों में बड़े बाजार श्रेणी में सिडैन की बिक्री में गिरावट आई है, लेकिन बीएमडब्ल्यू सिडैन की मांग मजबूत बनी हुई है, जो भारत में इसकी बिक्री का 45 फीसदी हिस्सा है। पावाह ने कहा, ‘हर कीमत पर हमारे पास सिडैन और एसयूवी दोनों ही उत्पाद दमदार हैं और ग्राहक को चुनने का मौका मिलता है।’ बीएमडब्ल्यू इंडिया ने जनवरी-मार्च की अवधि में 646 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो पिछले साल इसी अवधि में बेची गई कारों की संख्या से तीन गुना से भी ज्यादा थी।

First Published : April 3, 2025 | 11:54 PM IST