facebookmetapixel
Buying Gold on Diwali: सोना खरीदने से पहले जानें गोल्ड की प्योरिटी कैसे जांचें, आसान तरीका जो हर निवेशक को जानना चाहिएEmirates NBD ने RBL बैंक में 51% हिस्सेदारी के लिए बढ़ाया कदम; ₹15,000 करोड़ में हो सकता है सौदाCanara Robeco IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेतNPS में हर महीने ₹10,000 निवेश करने पर मिलेगी इतनी पेंशन, रिटर्न जानकर होंगे हैरान! कैलकुलेशन से समझेंनिवेशक ध्यान दें: HDFC AMC 15 अक्टूबर को करेगा पहले बोनस शेयर का ऐलान, जानें अन्य डिटेल्सDiwali stock picks: SBI, Infosys समेत इन 12 तगड़े स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने जताई अच्छे रिटर्न की उम्मीदLG Electronics IPO: दिवाली से पहले धमाकेदार रिटर्न, 51% प्रीमियम पर लिस्टिंग; निवेशकों को हर लॉट पर ₹7475 का मुनाफाGold Silver Price Today: दिवाली से पहले सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना पहली बार सवा लाख पारLG Electronics Share: एलजी पर 4 ब्रोकरेज सुपर बुलिश; ‘BUY’ रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज; 58% तक अपसाइड का अनुमानSilver ETF Investment: इस दिवाली सिल्वर ETF में निवेश करने से पहले समझें 5-12% प्रीमियम का जोखिम

शेयर बाजार की अंतरिम बजट, आम चुनाव पर रहेगी नजर

एसऐंडपी BSE Sensex साल 2024 में आम चुनाव से पहले 73,000 की ऊंचाई पर पहुंच सकता है, लेकिन अकेले तेल में संभावित तेजी ही देसी बाजारों के परिदृश्य को पटरी से उतार सकती है।

Last Updated- December 22, 2023 | 10:48 PM IST
share market

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से मौद्रिक नीति की समीक्षा की जा चुकी है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति अब सामने आ चुकी है, ऐसे में कैलेंडर वर्ष 2023 के प्रमुख आर्थिक घटनाक्रम मोटे तौर पर पूरा होने के करीब हैं।

विश्लेषकों ने कहा, जहां तक देसी घटनाक्रम का सवाल है, अब नजरें अंतरिम बजट/अनुदान मांग और 2024 में होने वाले आम चुनाव पर टिकी हुई हैं, जो भारतीय बाजारों को दिशा देगा। इन दोनों घटनाक्रमों के साथ वैश्विक स्तर पर भूराजनीतिक प्रगति, ब्याज दर की चाल, तेल की कीमतें और बॉन्ड प्रतिफल के अलावा इस पृ्ष्ठभूमि में विदेशी संस्थागत निवेशकों व देसी संस्थागत निवेशकों का निवेश अगले कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही में बाजारों को आकार देगा।

इक्विनॉमिक्स रिसर्च के प्रबंध निदेशक जी. चोकालिंगम के मुताबिक, वैश्विक इक्विटी बाजार अब दरों का चक्र पूरा होने को लेकर आशावादी है। उनका कहना है कि बाजारों के लिए एकमात्र चिंता यह है कि क्या दुनिया भर में संचयी तौर पर हुई ब्याज बढ़ोतरी वृद्धि को धीमा कर देगी या फिर वैश्विक अर्थव्यवस्था में खासा सुधार होगा।

उन्होंने कहा, तेल की कीमतों में आई हालिया गिरावट, राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे और इस वजह से राजनीतिक स्थिरता के अनुमान और आर्थिक वृद्धि के परिदृश्य के कारण बाजारों पर हमारा नजरिया अल्पावधि के लिहाज से तेजी का है।

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स साल 2024 में आम चुनाव से पहले 73,000 की ऊंचाई पर पहुंच सकता है, लेकिन अकेले तेल में संभावित तेजी ही देसी बाजारों के परिदृश्य को पटरी से उतार सकती है।

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद जेफरीज के विश्लेषकों का मानना है कि यह साल 2024 के आम चुनाव में मोदी की जीत के अनुमान को पुष्ट करता है और भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिल सकती है।

जेफरीज के प्रबंध निदेशक महेश नंदुरकर ने कहा कि निवेशकों के सेंटिमेंट में इस तरह की मजबूती देसी साइक्लिकल सेक्टर मसलन बैंक, इंडस्ट्रियल, बिजली, प्रॉपर्टी और मिडकैप के लिए बेहतर होगा।

विशेषज्ञों ने कहा कि मजबूत बहुमत के साथ भाजपा की वापसी से मध्यम अवधि में नीतिगत निरंतरता और राजकोषीय एकीकरण का संकेत मिलेगा। चुनाव से पहले सरकार ने मुफ्त खाद्य योजना का विस्तार पांच साल के लिए कर दिया है, एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी में इजाफा किया है और खाद्यान्न निर्यात पर पाबंदी बढ़ा दी है।

नोमूरा के विश्लेषकों ने हालिया नोट में कहा है, अगर विपक्षी गठबंधन प्रतिस्पर्धी लोकलुभावन नीतियां अपनाता है और भाजपा को अपना समर्थन घटता नजर आता है तो और प्रोत्साहन की घोषणा का जोखिम है। वित्त वर्ष 25 के लिए हमें अगले बजट में राजकोषीय एकीकरण की उम्मीद है, लेकिन कमजोर वृद्धि एकीकरण को मुश्किल बना सकती है।

First Published - December 22, 2023 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट