आज का अखबार

रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के नए CM, भाजपा ने नहीं खोले अभी अपने पत्ते

तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीतकर आई भाजपा की ओर से अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है कि मुख्यमंत्री कौन होगा।

Published by
अर्चिस मोहन   
Last Updated- December 05, 2023 | 11:12 PM IST

कांग्रेस ने ऐलान किया कि तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। वह गुरुवार को पद की शपथ लेंगे। हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को तेलंगाना में बहुमत मिला है।

मिजोरम में जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को विजय हासिल हुई है। यहां मुख्यमंत्री बनने जा रहे जेडपीएम के मुखिया 74 वर्षीय लालदुहोमा 8 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं।

तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीतकर आई भाजपा की ओर से अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है कि मुख्यमंत्री कौन होगा। गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को संबंधित राज्यों के अध्यक्षों से इस संबंध में चर्चा की है।

जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जीतकर आए अपने वफादार विधायकों से लगातार मिल रही हैं, जबकि भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि वह पहले भी मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल नहीं थे और आज भी नहीं हैं।

इस चुनाव में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन का कारण अनेक लोग मुख्यमंत्री के तौर पर चौहान द्वारा लागू की गई लाडली बहना योजना को बता रहे हैं। शिवराज ने कहा कि वह कल छिंदवाड़ा जा रहे हैं, जहां की सात में से एक सीट पर भी पार्टी को जीत नहीं मिली है।

उन्होंने संकल्प लिया है कि भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 29 सीटें जीते और नरेद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनें। वर्ष 2019 में छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ जीते थे। राज्य में यही एक ऐसी सीट थी, जो भाजपा हारी थी।

दूसरी ओर, जयपुर में आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस ने विपक्ष के नेता का चयन करने की जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी है। बैठक के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि यह पद किसी युवा नेता को दिया जाना चाहिए, ताकि हम पार्टी की युवा ब्रिगेड को भरोसे में ले सकें। सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश में कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से इस्तीफा मांग लिया है।

तेलंगाना के संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि रेवंत रेड्डी को विधायक दल का नेता चुनने से पहले पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से सलाह-मशविरा किया है।

पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में भी रेड्डी को ही जिम्मेदारी सौंपने की ओर इशारा किया गया । पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के अनुसार विधायकों ने उन्हीं पर भरोसा जताया है। तेलंगाना के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी अलग से तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी से दिल्ली में बात की। उत्तम कुमार राज्य में नई बनने वाली सरकार में महत्वपूर्ण पद मांग रहे हैं।

उधर, राजस्थान में वसुंधरा खेमे के सूत्रों ने बताया कि भाजपा के कम से कम 50 विधायकों ने सोमवार तक वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मुलाकात की है, जबकि प्रदेश इकाई के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर पार्टी संसदीय बोर्ड ही फैसला लेगा।

First Published : December 5, 2023 | 10:51 PM IST