facebookmetapixel
Diwali Stocks Picks: एक साल में 56% तक रिटर्न! एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने 12 दमदार शेयरमुंबई में जुलाई-सितंबर के दौरान सबसे ज्यादा मकान बिके; ऑफिस किराये में हुआ 11% इजाफाQ2 में बंपर मुनाफा, कमजोर बाजार में भी शेयर 13% भागा Energy Stock; दो साल में दे चुका है 975% रिटर्नबॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपने पिता के साथ मुंबई में खरीदा अपार्टमेंटGold Investment: आज रख लें 1 किलो सोना, 2040 में खरीद लेंगे प्राइवेट जेट! हर्ष गोयनका के इस पोस्ट की क्यों हो रही चर्चाJio Financial Q2 FY26 के नतीजे जल्द ही! मुकेश अंबानी की कंपनी अगले हफ्ते करेगी बड़ा ऐलानसावधान! Silver ETFs में 12% तक कम हो सकता है रिटर्न, निवेश से पहले जानें ये सचBank Holidays: आ गई दिवाली! जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्टDmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?क्या सोना-चांदी में अब मुनाफा बुक करने का सही समय है? एक्सपर्ट ने बताई मालामाल करने वाली स्ट्रैटेजी

प्रोसस ने Byju’s में अपने निवेश का मूल्यांकन घटाया

इस साल मई में प्रोसस ने अपनी हिस्सेदारी की कीमत 1.62 अरब डॉलर घटाकर 48.96 करोड़ डॉलर कर दी थी

Last Updated- November 30, 2023 | 6:56 AM IST
Court rejects NCLAT order stopping bankruptcy proceedings against Byju's न्यायालय ने Byju's के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले NCLAT के आदेश को किया खारिज

नीदरलैंड की टेक इन्वेस्टर प्रोसस ने बैजूस में अपने निवेश का मूल्य घटा दिया है, जिसने एडटेक कंपनी का मूल्यांकन 3 अरब डॉलर के नीचे पहुंचा दिया। यह पिछले साल के 22 अरब डॉलर के उसके मूल्यांकन के मुकाबले 86 प्रतिशत कम है।

एडटेक फर्म में अपने निवेश के मूल्य में कमी लाने का प्रोसस का यह पहला मौका नहीं है। इस साल मई में प्रोसस ने अपनी हिस्सेदारी की कीमत 1.62 अरब डॉलर घटाकर 48.96 करोड़ डॉलर कर दी थी, जिससे फर्म का मूल्यांकन 5 अरब डॉलर हो गया था।

कंपनी की आज विश्लेषकों के साथ हुई बातचीत में ग्रुप सीएफओ व कार्यकारी निदेशक बासिल सगॉर्डस ने कहा, हमने बैजूस में अपने निवेश की कीमत 31.5 करोड़ डॉलर घटा दी है,, जिससे प्रभावी तौर पर बैजूस का मूल्यांकन 3 अरब डॉलर के नीचे चला गया है और हमारे पास कंपनी के 10 फीसदी से कम शेयर हैं।

विश्लेषकों से बातचीत में अंतरिम सीईओ इर्विन टू ने कहा, हम कंपनी में अपनी स्थिति में सुधार लाने के लिए हम दिन काम कर रहे हैं और मेरा सुझाव यह है कि अन्य शेयरधारक भी इसी तरह से ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। कंपनी चुनौती का सामना कर रही है और कई अवरोधों से मुकाबला कर रही है।

साथ ही प्रोसस ने करीब छह महीने पहले बैजूस में अपने निवेश को एसोसिएट से इन्वेस्टमेंट कर दिया था क्योंकि कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 10 फीसदी से नीचे चली आई और वह बोर्ड से भी बाहर निकल गई थी।

टू और ग्रुप सीएफओ व कार्यकारी निदेशक बासिल भारत में हैं। साथ ही विश्लेषकों से बातचीत कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित हुआ। वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में एक और निवेश ने फर्म के प्रदर्शन पर असर डाला है और वह है फार्मईजी।

बासिल ने कहा, हमने फार्मईजी में अपने निवेश के मूल्य में 11.8 करोड़ डॉलर की कमी की है और यह वास्तव में कर्ज निपटाने के लिए फार्मईजी की तरफ से रकम जुटाने की जरूरत से जुड़ा है। हमने वास्तव में उस दौर में भागीदारी की थी, जो कारोबार के आगे बढ़े को लेकर हमारे भरोसे को बताता है। हमारे पास फार्मईजी की 13 फीसदी हिस्सेदारी है। हमने कंपनी की पूरी वैल्यू का खुलासा नहीं किया है।

इन अवरोधों के बावजूद टू ने कहा कि भारत में बड़े मौके हैं। उन्होंने कहा, हमें मिले मौके को लेकर हम अच्छा महसूस कर रहे हैं और भारत में उपलब्ध मौके को लेकर भी हमें अच्छा लग रहा है। जीडीपी 3.5 लाख करोड़ डॉलर से 7 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचने की संभावना है। आप भारत में हमसे और ज्यादा की उम्मीद कर सकते हैं।

First Published - November 30, 2023 | 6:56 AM IST

संबंधित पोस्ट