facebookmetapixel
Year Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर प्रगति, भारत-कनाडा के बीच FTA रुका

पिछले महीने जयपुर में आयोजित जी20 के व्यापार और निवेश पर मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान दोनों देशों ने अलग से कई उच्च स्तरीय वार्ताएं की थी।

Last Updated- September 15, 2023 | 11:20 PM IST
India-Canada crisis: Canada's Trade Minister assures support to commercial relations with India कनाडा की व्यापार मंत्री ने भारत के साथ वाणिज्यिक संबंधों को समर्थन देने का दिया आश्वासन

भारत और ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए 13वें दौर की बातचीत सोमवार से शुरू करने जा रहे हैं। सरकार के अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों ने प्रस्तावित द्विपक्षीय निवेश संधि के साथ ‘उत्पत्ति के नियम’ जैसे अहम विषयों पर बातचीत में अच्छी प्रगति की है।

पिछले महीने जयपुर में आयोजित जी20 के व्यापार और निवेश पर मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान दोनों देशों ने अलग से कई उच्च स्तरीय वार्ताएं की थी। उसके बाद पिछले सप्ताह जी20 के राष्ट्राध्यक्षों के सम्मेलन के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अलग से भी बातचीत की थी।

इस बातचीत से जुड़े लोगों ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि सुनक के एक बार फिर भारत आने और मोदी के साथ बैठक करने की उम्मीद है, जिसमें प्रस्तावित एफटीए पर भी चर्चा होगी।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक, ‘दोनों देश महत्त्वाकांक्षी समझौते पर नजर बनाए हुए हैं, जो दोनों के लिए फायदेमंद हो। हम अपने को किसी समयसीमा में नहीं बांध रहे हैं। यह समझौता सभी हिस्सेदारों और दोनों देशों के नागरिकों के लिए फायदेमंद होना चाहिए। प्रगति अच्छी है। जो भी मसले हैं, उसे हम जल्द से जल्द निपटाना चाहते हैं।’ यह बातचीत पिछले साल जनवरी में शुरू हुई थी। प्रस्तावित एफटीए के कुल 26 अध्यायों में से 19 पर बातचीत पूरी हो चुकी है।

भारत-कनाडा एफटीए रुका

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक मसलों पर दोनों देशों के बीच एक संकल्प के बाद ही भारत और कनाडा के बीच व्यापार समझौते परस बातचीत बहाल हो सकेगी।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘कनाडा में कुछ राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं, जिसे लेकर भारत ने आपत्ति उठाई है। भारत ने कनाडा की राजनीतिक घटनाओं के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है और इसलिए फिलहाल जबतक ये राजनीतिक मसले हल नहीं हो जाते हैं, हमने बातचीत रोक दी है।’

अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक मसलों के हल होने के बाद बातचीत बहाल होगी, यह अभी सिर्फ रोकी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के समक्ष कनाडा में चल रही भारत विरोधी चरमपंथी गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंता जताई थी, उसके बाद यह फैसला आया है।

भारत के राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़काने और भारतीय समुदाय के लोगों को धमकाने से संबंधित मामलों को लेकर मोदी ने चिंता जताई थी। भारत और कनाडा ने व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के नए अवसर के लिए मार्च 2022 में समग्र व्यापार समझौते पर नए सिरे से बातचीत शुरू की थी। यह भी फैसला किया गया था कि शुरुआती प्रगति व्यापार समझौता (ईपीटीए) इसका पहला कदम होगा और उसके बाद समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) की ओर कदम बढ़ेंगे।

भारत का उद्योग टेक्सटाइल और चमड़े के उत्पादों के लिए शुल्क मुक्त पहुंच के साथ पेशेवरों के लिए आसान वीजा मानक चाहता है। वहीं कनाडा की रुचि डेयरी और कृषि उत्पादों को लेकर है।

First Published - September 15, 2023 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट