facebookmetapixel
भारत के नए उप राष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरें

स्पेशियल्टी केमिकल्स के शुद्ध लाभ में धीरे-धीरे होगा सुधार

केमिकल की कीमतें हालांकि नरम बनी हुई है, पर मांग में धीरे-धीरे सुधार हो सकता है क्योंकि केमिकल की डी-स्टॉकिंग सामान्य रूप से होगी।

Last Updated- December 13, 2023 | 10:38 PM IST
Q1 Results

लगातार दो तिमाहियों में स्पेशियल्टी केमिकल (Specialty Chemicals) के कमजोर मार्जिन और शुद्ध लाभ में सुस्ती के बाद ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि मौजूदा रुख अब समाप्त होने वाला है और वित्त वर्ष 24 के आखिर तक इनमें सुधार की उम्मीद है।

केमिकल की कीमतें हालांकि नरम बनी हुई है, पर मांग में धीरे-धीरे सुधार हो सकता है क्योंकि केमिकल की डी-स्टॉकिंग सामान्य रूप से होगी। हालांकि रिकवरी यानी सुधार की रफ्तार आदि अनिश्चित है।

सितंबर तिमाही में इस क्षेत्र का परिचालन व शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले क्रमश: 18 फीसदी व 25 फीसदी गिरा है। यह गिरावट विभिन्न क्षेत्रों और इसके इस्तेमाल वाले क्षेत्रों में इन्वेंट्री समाप्त किए जाने, आक्रामक कीमत और चीन से डंपिंग के अलावा महंगाई के बीच अमेरिका व यूरोप से मांग में सुस्ती की वजह से आई है। यह कहना है नुवामा रिसर्च का।

अहम कंपनियों में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ा और उसकी बिक्री व परिचालन लाभ में एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले क्रमश: 35 फीसदी व 71 फीसदी की गिरावट आई।

ज्यादातर कंपनियों की बिक्री हालांकि घटी है, पर पीआई इंडस्ट्रीज ने राजस्व में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है जबकि उसके परिचालन लाभ में 28 फीसदी की उछाल दर्ज की है।

नुवामा रिसर्च को उम्मीद है कि मार्जिन पर दबाव रहेगा क्योंकि चीन की आक्रामक कीमतें जारी हैं। लेकिन ब्रोकरेज का मानना है कि कमोडिटी केमिकल श्रेणी पर सबसे ज्यादा असर होगा।

विशेषीकृत उत्पाद बनाने वाली, कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च ऐंड मैन्युफैक्चरिंग या स्पेशियल्टी केमिकल्स उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को मार्जिन के मोर्चे पर फायदा होगा।

ब्रोकरेज ने उपभोक्ता कारोबार, पर्सनल केयर या विशेषीकृत उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के शेयर खरीदने की सलाह दी है, जो प्राथमिक तौर पर देसी बाजारों की मांग पूरी करती है मसलन गैलेक्सी सरफेक्टेंट्स। साथ ही ब्रोकरेज गुजरात फ्लूरोकेमिकल्स पर भी सकारात्मक है।

First Published - December 13, 2023 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट