आज का अखबार

ऋणदाताओं के साथ बातचीत सही दिशा में : Byju’s

सूत्रों का मानना है कि ऋण पुनर्गठन के लिए बैजूस कई बार समय-सीमाएं पूरी करने में नाकाम रही है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- August 04, 2023 | 10:32 PM IST

एडटेक दिग्गज बैजूस (Byju’s) लेनदारों द्वारा 1.2 अरब डॉलर के टर्म लोन बी (टीएलबी) की शर्तों में संशोधन के लिए निर्धारित एक और तारीख से चूक गई है।

सूत्रों का कहना है कि कंपनी द्वारा ऋण की शर्तों में ऋणदाताओं द्वारा तय संशोधन पर निर्णय लिए जाने की संभावना थी। इसमें नई 3 अगस्त की तारीख तक पूर्व अदायगी और ऊंचे ब्याज भुगतान जैसी शर्तें शामिल थीं।

संशोधन पर निर्णय लेने में 3 अगस्त तक विफल रही बैजूस 

इस बीच, बैजूस के खिलाफ लेनदारों का मुकदमा शुक्रवार को एक अमेरिकी अदालत में सुनवाई के लिए आया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ऋणों के संदर्भ में ऋणदाताओं द्वारा मांगे गए संशोधन पर निर्णय लेने में 3 अगस्त तक विफल रही।

बैजूस के 1.2 अरब डॉलर के टर्म लोन में 85 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी वाले ऋणदाताओं की संचालन समिति ने हाल में कहा था कि वह और बैजूस ने 3 अगस्त, 2023 से पहले टर्म लोन संशोधन पूरा करने पर सहमति जताई है। उसने काह था कि इस संशोधन के सफल क्रियान्वयन से ऋण समाधान में तेजी आएगी और मुकदमेबाजी समाप्त होगी।

बैजूस ने कहा, किसी समय-सीमा का उल्लंघन नहीं हुआ

लेनदारों की संचालन समिति ने हाल में कहा कि ऋण संशोधन पूरा करने की दिशा में बैजूस के साथ प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। इस समिति ने पिछले महीने कहा था, ‘यह घोषणा फ्रैंचाइजी के मूल्यों की सुरक्षा के लिए बैजूस के प्रबंधन के साथ मिलकर काम करने के हमारे लक्ष्य के अनुरूप है। हम ऋण संशोधन प्रक्रिया पूरी करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और इसे समय पर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

हालांकि बैजूस ने शुक्रवार को कहा कि किसी समय-सीमा का उल्लंघन नहीं हुआ है, क्योंकि 3 अगस्त महज एक अनुमानित तारीख थी। चर्चाएं चल रही हैं और सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। बैजूस के अधिकारी ने कहा, ‘अगले सप्ताह के शुरू में ऋणदाताओं के साथ बैठक प्रस्तावित है।’

सूत्रों का मानना है कि ऋण पुनर्गठन के लिए बैजूस कई बार समय-सीमाएं पूरी करने में नाकाम रही है। हाल के समय में बेहद मूल्यवान एडटेक कंपनी बैजूस कई गलत वजहों से सुर्खियों में रही है।

First Published : August 4, 2023 | 10:32 PM IST